बिहार में इन दिनों चुनावी शोर मचा है. सिवान जिले के अंर्तगत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भी खूब चुनावी चर्चाएं हो रही हैं. सिवान विधानसभा सीट पर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है. सिवान सीट पर इस बार मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और राजद के बीच है. बीजेपी ने ओमप्रकाश यादव को मैदान में उतारा है तो राजद ने अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों उम्मीदवार रिश्तेदारी में समधी हैं.
यह भी पढ़ें: चुनावी रैली के दौरान तेजस्वी यादव पर फेंकी गई चप्पल, जानें फिर क्या हुआ
बीजेपी उम्मीदवार के सामने जीत बरकरार रखने की चुनौती
इस सीट से बीजेपी के व्यासदेव प्रसाद मौजूदा विधायक हैं. कुछ हद तक इस सीट पर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है. 2005 से लेकर अब तक यह सीट बीजेपी के कब्जे में ही रही है. हालांकि इस बार बीजेपी ने व्यासदेव प्रसाद का टिकट काट दिया है और ऐसे में नए उम्मीदवार ओमप्रकाश यादव के सामने बीजेपी की जीत को बरकरार रखने की चुनौती होगी.
2015 में भी बीजेपी ने किया कब्जा
2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रहे व्यासदेव प्रसाद ने जदयू के बबलू प्रसाद को हराया था. व्यासदेव प्रसाद ने बबलू प्रसाद को 3,534 वोटों के अंतर से मात दी. बीजेपी उम्मीदवार को 55,156 वोट मिले थे, जबकि जदयू के प्रत्याशी के पक्ष में 51,622 वोट आए थे.
2010 में बीजेपी ने दोबारा किया कब्जा
2010 के विधानसभा चुनाव में भी यह सीट बीजेपी के खाते में आई थी. बीजेपी के उम्मीदवार व्यासदेव प्रसाद ने यहां से जीत हासिल की थी. 2010 के चुनाव में व्यासदेव प्रसाद ने राजद के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को 12,541 वोटों से मात दी थी. व्यासदेव प्रसाद को 51,637 वोट मिले थे, जबकि अवध बिहारी चौधरी के पक्ष में 39,096 वोट आए थे.
यह भी पढ़ें: Bihar Election: CM योगी बोले, NDA की सरकार बनाएंगे तो हम ये काम करेंगे
सिवान विधानसभा क्षेत्र में 2,80,564 मतदाता
सिवान विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की जनसंख्या की बात करें तो 2015 के चुनाव के अनुसार, इस क्षेत्र में कुल 2,80,564 मतदाता हैं. इनमें से 1,51,688 पुरुष मतदाता और 1,28,873 महिला वोटर्स हैं. पिछली बार यहां 5 नवंबर को मतदान हुआ था, जिसमें 56.1 फीसदी वोट पड़े थे.
Source : News Nation Bureau