बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको सुगौली विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.
और पढ़ें: Bihar Assembly Election 2020: क्या इस बार भी रक्सौल सीट पर BJP की जीत रहेगी कायम
सुगौली चुनावी क्षेत्र के बारे में-
सुगौली विधानसभा पहले बेतिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हुआ करता था, लेकिन 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद यह पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में आ गया.सुगौली विधानसभा सीट की संख्या 11 है. यह विधानसभा क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिले में पड़ता है और यह पश्चिम चंपारण (लोकसभा) निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा भी है.
सुगौली विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के रामचंद्र साहनी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के ओम प्रकाश चौधरी को 7,756 मतों के अंतर से हराया था. रामचंद्र साहनी को 40 फीसदी वोट मिल, जबकि ओम प्रकाश को 35.1% वोट हासिल हुए. इस सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें से 8 उम्मीदवार निर्दलीय थे.
अबतक चुने विधायक
- 1985- सुरेश कुमार मिश्रा (कांग्रेस)
- 1990- रामश्रेय सिंह (कम्यूनिस्ट पार्टी)
- 1995- चंद्र शेखर द्विवेदी (निर्दलीय)
- 2000- विजय प्रसाद गुप्ता (निर्दलीय)
- 2005 (फरवरी)- विजय प्रसाद गुप्ता (आरजेडी)
- 2005 (नवंबर)- रामचंद्र साहनी (बीजेपी)
- 2010- रामचंद्र साहनी (बीजेपी)
- 2015- रामचंद्र साहनी (बीजेपी)
Source : News Nation Bureau