Advertisment

सुजापुर सीट: अब तक अजेय रही है कांग्रेस, इस बार कौन लगाएगा किले में सेंध?

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : सुजापुर विधानसभा सीट (Sujapur Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Sujapur Vidhan Sabha Seat

सुजापुर सीट: अब तक अजेय रही है कांग्रेस, क्या इस बार मिलेगी मात?( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Elections 2021) : सुजापुर विधानसभा सीट (Sujapur Vidhan Sabha Constituency) पश्चिम बंगाल के मालदा जिले क्षेत्र के अंतर्गत आती है. विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आने के साथ ही सुजापुर सीट पर भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. यहां मौजूदा वक्त में कांग्रेस के दबदबा है. 1957 के चुनाव के बाद से कांग्रेस (Congress) इस सीट का नेतृत्व कर रही है. यहां से फिलहाल कांग्रेस की ईशा खान चौधरी विधायक हैं. अब तक यहां कांग्रेस अजेय रही है, लेकिन अबकी बार बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें : मोथाबारी सीट : यहां रहा है कांग्रेस का दबदबा, इस बार जीत पाना बड़ी चुनौती

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में कांग्रेस ने यहां कब्जा किया. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में ईशा खान चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी अबु नसर खान चौधरी को हराया था. ईशा खान चौधरी को 97,332 वोट मिले थे, जबकि टीएमसी के प्रत्याशी के पक्ष में 50,252 वोट आए थे. पिछली बार यहां 47,080 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई थी. जबकि 10,393 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार नंदनकुमार घोष तीसरे नंबर पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : इंग्लिश बाजार सीट : पिछली बार सभी दलों को छका निर्दलीय ने मारी थी बाजी 

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस की जीत हुई थी. कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अबु नसर खान चौधरी ने 17,361 वोटों के अंतर से माकपा उम्मीदवार हाजी केताबुद्दीन को हराया था. अबु नसर खान चौधरी को 70,640 वोट हासिल हुए थे, जबकि माकपा उम्मीदवार को 53,279 वोट मिले थे.

यह भी पढ़ें : मालदा सीट : पिछले 10 साल से कांग्रेस का दबदबा, क्या इस बार बचा पाएगी सीट?

सुजापुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 2,09,000 वोटर्स हैं. इनमें से 1,08,198 पुरुष मतदाता हैं तो 1,00,799 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां वोट प्रतिशत 78.4 रहा था. पिछले चुनाव में कुल 1,63,954 वोट पड़े थे.

HIGHLIGHTS

  • सुजापुर सीट पर अब तक अजेय रही है कांग्रेस
  • 1957 के बाद से किसी चुनाव में नहीं मिली हार
  • इस बार मुकाबला कड़ा, क्या सीट बचा पाएगी कांग्रेस

Source : News Nation Bureau

West Bengal Election 2021 Bengal Election 2021 Sujapur Vidhan Sabha Seat सुजापुर विधानसभा सीट
Advertisment
Advertisment
Advertisment