Tamil Nadu Assembly Elections 2021: तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. तमिलनाडु में पिछले 10 सालों से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) का शासन है. बता दें कि राज्य की जनता ने साल 2016 के विधानसभा चुनाव में AIADMK प्रमुख जे जयललिता को दोबारा सत्ता सौंपी थी. जयललिता रिकॉर्ड छठीं बार मुख्यमंत्री बनी थीं. बता दें कि 2016 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कुल 234 सीट में से डीएमके गठबंधन को 98 सीट पर जीत हासिल हुई थी. वहीं एआईएडीएमके (AIADMK) गठबंधन ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी. गौरतलब है कि तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है. 6 अप्रैल को एक चरण में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव हुए थे और 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के संयुक्त समन्वयक ई के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami) अपने गृह जिले सेलम के इडाप्पडी विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं. उनका मुकाबला द्रमुक के युवा नेता टी सम्पत कुमार (37) से था. बता दें कि पहली बार पहली बार 1989 में पलानीस्वामी इडाप्पडी से विधायक चुने गए थे. पलानीस्वामी को यहां से चार बार जीत हासिल हुई है. वहीं दो बार हार का स्वाद भी चखना पड़ा है. पलानीस्वामी का जन्म 2 मार्च, 1954 को तमिलनाडु के सलेम जिले में हुआ था. छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले पलानीस्वामी 1974 में AIADMK से जुड़े. 2017 में पलानीस्वामी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने थे.
बता दें कि अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव में 203 सीट जीतकर बहुमत हासिल किया था. इस चुनाव में अन्नाद्रमुक को 150, डीएमडीके को 29, माकपा को 10 और भाकपा को नौ सीट हासिल हुई थी. बता दें कि 1984 के चुनाव में एमजीआर ने लगातार तीसरी जीत हासिल करके सरकार बनाई थी और 24 दिसंबर 1987 को हुई मृत्यु तक मुख्यमंत्री थे. 2016 के विधानसभा चुनाव में जे जयललिता ने द्रमुक उम्मीदवार शिमला मुथुचोझान को 39,545 मतों के अंतर से हराया था. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और द्रमुक के मुखिया एम करूणानिधि ने तिरूवरूर विधानसभा सीट पर अन्नाद्रमुक के उम्मीदवार आर पनीरसेल्वम को 68,366 मतों के अंतर से हराया था. एमके स्टालिन ने कोलातूर विधानसभा सीट पर अन्नाद्रमुक उम्मीदवार जेसीडी प्रभाकर को 37,766 वोट के अंतर से हराया था.
HIGHLIGHTS
- 2016 के विधानसभा चुनाव में AIADMK प्रमुख जे जयललिता को दोबारा सत्ता सौंपी थी
- तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटें हैं और इसका कार्यकाल 24 मई को पूरा हो रहा है