तामलुक विधानसभा सीट (Tamluk Assembly seat) तामलुक लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.तमलुक पूर्वी मेदिनापुर जनपद का मुख्यालय है. तमलुक ही प्राचीन ताम्रलिप्त है जो प्राचीन भारत में एक प्रसिद्ध व्यापारिक केन्द्र था. यह नगर बंगाल की खाड़ी से सटे हुए रूपनारायण नदी के किनारे स्थित है.
तामलुक विधानसभा सीट की कमान वर्तमान में कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के पास है. अशोक कुमार डिंडा यहां के विधायक हैं. साल 2016 में हुए चुनाव में अशोक कुमार ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार निर्बेद रॉय को हराया था. अशोक कुमार डिंडा को 95432 (44.72%) वोट मिले थे. वहीं टीएमसी के उम्मीदवार को 94912 (44.47%) वोट प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर बेहद ही कम था. 520 वोट से अशोक कुमार ने जीत दर्ज की थी.
इस सीट पर मतदाताओं की संख्या
इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 242987 है. जिसमें 51.88 प्रतिशत पुरूष है. वहीं 48.12 प्रतिशत महिला मतदाता है. साल 2016 में हुए चुनाव में 213416 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था. इस सीट पर 87 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 287 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
इस सीट की कमान कब किसके हाथ में रहा
1971- अजय मुखर्जी- बंगाला कांग्रेस
1972- अजय मुखर्जी- कांग्रेस
1977- विश्वनाथ मुखर्जी- सीपीआई
1982- विश्वनाथ मुखर्जी- सीपीआई
1987- सुरजीत बागची-सीपीआई
1991- अनिल मुदी - कांग्रेस
1996- अनिल मुदी- कांग्रेस
2001- निर्बेद रॉय- टीएमसी
2006- जगन्नाथ मित्रा- सीपीआई
2011- डॉ सोमेन महापात्रा- टीएमसी
2016- अशोक कुमार डिंडा- सीपीआई
Source : News Nation Bureau