Advertisment

Telangana Assembly Election 2023: कांग्रेस के घोषणापत्र पर BRS का पलटवार, कही ये बात

Telangana Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले  विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जमकर लोकलुभावन वादे कर रही हैं. जिससे चुनावों में जीत हासिल की जा सके. तेलंगाना में भी 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Telangana Assembly Elections

Congress Vs BRS( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Telangana Assembly Election 2023: पांच राज्यों में होने वाले  विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टियां जमकर लोकलुभावन वादे कर रही हैं. जिससे चुनावों में जीत हासिल की जा सके. तेलंगाना में भी 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. तेलंगाना में कांग्रेस भी जमकर चुनाव प्रचार कर रही है और वोटर्स को रिझाने के लिए जमकर वायदे कर रही है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई लोकलुभान वायदे किए हैं. जिसमें महिलाओं को विवाह के वक्त 10 ग्राम सोना और एक लाख रुपये नकदी देना की घोषणा की है. इसके साथ ही कांग्रेस ने विद्यार्थियों को निशुल्क इंटरनेट सेवाएं देने का वादा किया है. कांग्रेस के चुनावी वादों पर तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी बीआरएस ने पलटवार किया है और कहा है कि वे कुछ भी वादे कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Same Sex Marriage: CJI ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से किया इनकार

बीआरएस का कांग्रेस पर पलटवार

कांग्रेस के चुनावी वादे पर बीआरएस ने पटलवार किया. भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता श्रीधर बाबू ने कहा कि सरकार वर्तमान में कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजना चला रही है. उन्होंने कहा कि जिसके तहत महिलाओं को विवाह के समय 1,00,116 रुपये की आर्थिक मदद की जा रही हैं. इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जा रहा है कि जिनकी विवाह के समय 18 वर्ष उम्र हो. साथ ही परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो. श्रीधर बाबू ने कहा कि, सरकार उन्हें एक तोला सोना यानी 10 ग्राम सोना देगी. बीआरएस के घोषणा पत्र समिति के एक सदस्य ने कहा कि पार्टी अपने घोषणा पत्र में विद्यार्थियों के लिए मुफ्त इंटरनेट को भी शामिल करने की योजना बना रही है. बीआरएस नेता ने कहा कि सत्ता में आने के बाद हम इंटरनेट सेवा देने की बात करेंगे और इसके तौर तरीकों पर विचार करेंगे.

ये भी पढ़ें: आज का भारत अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर : प्रधानमंत्री मोदी

अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पा रही कांग्रेस- बीआरएस

इस बारे में बीआरएस प्रवक्ता श्रवण दसोजू ने कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादे पूरे नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि वे कुछ भी वादे कर सकते हैं. दसोजू ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गरीबों के लिए ऐसी अभिनव नीतियां एवं योजनाएं बनाने और उन्हें लागू करने में आगे हैं. इसलिए किसी अन्य दल से उनकी कल्पना नहीं की जा सकती. बता दें कि कांग्रेस ने 'महालक्ष्मी गारंटी' के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और राज्य परिवहन की बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा का वादा किया है.

HIGHLIGHTS

  • तेलंगाना में कांग्रेस के घोषणा पत्र पर BRS का पलटवार
  • कांग्रेस ने किया है सोना और एक लाख देने का वादा
  • बीआरएस बोली- सरकार पहले ही चला रही ये योजनाएं

Source : News Nation Bureau

Assembly Election assembly-elections-2023 Telangana Election Telangana Assembly Election 2023 Telangana Election 2023 Telangana Assembly Election
Advertisment
Advertisment
Advertisment