Telangana Assembly Election 2023 : देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में हर पार्टी अपनी जीत दर्ज करना चाहती है, क्योंकि इसके बाद लोकसभा चुनाव में उन पार्टी की राह आसान हो जाएगी और देश में एक अलग माहौल भी बन जाएगा. इस बार कांग्रेस हो या भाजपा दोनों की निगाहें तेलंगाना चुनाव पर टिकी हैं. इस वक्त राज्य में केसीआर की पार्टी बीआरएस की सरकार है और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस है तो वहीं दक्षिण राज्य कर्नाटक में हार के बाद भाजपा तेलंगाना में अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ जीत दर्ज करना चाहती है. इस बीच केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने भाजपा के आने वाले मैनिफिस्टो के बारे में बताया है.
तेलंगाना में कांग्रेस की स्थिति
कांग्रेस ने इस बार तेलंगाना में अपना चुनावी केंद्र बनाया है. पार्टी ने नवरात्रि के दिन तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 55 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राज्य में दो बार मुख्य विपक्षी पार्टी होने की वजह से कांग्रेस ने इस बार जीत के लिए यहां की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस को कर्नाटक से सटा राज्य होने का भी लाभ मिल सकता है. साथ ही तेलंगाना में कांग्रेस का जमीनी गठबंधन भी है.
राज्य में बीआरएस की स्थिति
भारत राष्ट्र समिति (BRS) के चीफ और सीएम के चंद्रशेखर राव भी 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं. इस चुनाव में मुख्यमंत्री खुद दो विधानसभा सीट गजवेल और कामारेड्डी से ताल ठोकेंगे. केसी राव का यह फैसला उनकी असुरक्षा को दर्शाता है. राज्य में दो बार से बीआरएस की सरकार है. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी को एंटी इनकंबेंसी का भी सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को जनता आसानी से नजरअंदाज नहीं कर सकती है.
#WATCH हम जो बोलते हैं, वो करते हैं। हम कांग्रेस और BRS की तरह जो लागू नहीं कर सकते वो वादा नहीं करना चाहिए। हम योजना बना रहे हैं, अच्छा घोषणा पत्र तेलंगाना भाजपा द्वारा आने वाला है: केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी pic.twitter.com/eoGqteeN3J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
जानें भाजपा की क्या है स्थिति
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का पिछले दो चुनाव 2014-2018 में खराब प्रदर्शन रहा है, लेकिन पिछले दिनों तेलंगाना में हुए उपचुनाव और हैदराबाद नगर निगम में भाजपा का शानदार प्रदर्शन किया है. साथ ही केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने राज्य में साइलेंट वोटबैंक तैयार किया है. वहीं, पार्टी ने शिक्षा और नौकरी में आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने का वादा किया था. इस बीच केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि हम जो बोलते हैं, वो करते हैं. हम कांग्रेस और BRS की तरह जो लागू नहीं कर सकते वो वादा नहीं करना चाहिए. हम योजना बना रहे हैं, अच्छा घोषणा पत्र तेलंगाना भाजपा द्वारा आने वाला है.
Source : News Nation Bureau