पश्चिम बंगाल के चुनाव में अब शब्दों के बाण और ज्यादा नुकीले हो गए. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को अब पीएम मोदी (PM Modi) के दीदी (DIDI) कहने पर भी आपत्ति है. टीएमसी नेताओं ने पीएम मोदी पर दीदी कहकर ममता बनर्जी का अपमान करने का आरोप लगाया है. टीएमसी (TMC) नेताओं के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) 'दीदी' (Didi) कहकर ममता बनर्जी (mamata Banerjee) का मजाक उड़ा रहे हैं. हालांकि इस दौरान टीएमसी के नेता ये भूल जाते हैं कि उनकी पार्टी के नेता और खुद ममता बनर्जी पीएम मोदी के लिए किन-किन शब्दों का उपयोग कर चुकी हैं. आज हम आपको ममता बनर्जी के कुछ ऐसे ही बयानों को बताने वाले हैं, जिनमें उन्होंने पीएम मोदी और बीजेपी नेताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था.
ये भी पढ़ें- असम और बंगाल में दूसरे चरण का मतदान, ममता समेत इन प्रत्याशी की दांव पर साख
दीदी के बिगड़े बोल
- 10 फरवरी 2021 को ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी को सत्ता में लाने का मतलब है दंगे को बढ़ावा देना होगा.
- 10 फरवरी 2021 को दीदी ने एक रैली में कहा था कि आप अगर दंगे चाहते हैं तो बीजेपी अपना वोट को दें.
- 17 मार्च 2021 को ममता ने कहा था कि बीजेपी को वोट मत दीजिएगा, वोट दिया तो आप अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगे
- 17 मार्च 2021 को दीदी ने कहा था कि बीजेपी को वोट दिया तो आपको जय श्री राम कहना पड़ेगा, आप जय सिया राम नहीं बोल पाएंगे.
- 17 मार्च 2021 को ममता बनर्जी ने कहा था कि भगवान राम मां दुर्गा की पूजा करते थे क्योंकि वे कद में बहुत बड़ी हैं.
- 17 मार्च 2021 को ममता बनर्जी ने बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर हमला करते हुए कहा था कि कुछ गद्दार और लालची लोग बीजेपी में हुए शामिल हो गए हैं.
- 20 मार्च 2021 को दीदी ने पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर हमला करते हुए कहा था कि भगवान का शुक्र है कि मीर जाफरों ने पार्टी छोड़ दी है.
- 24 मार्च 2021 को ममता कहा था कि पान-मसाला खाने वाले, तिलक लगाने वाले हमारे लिए बाहरी गुंडे हैं.
- 24 मार्च 2021 को ममता ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं.
- 30 मार्च 2021 को दीदी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी बाहर से बंगाल में गुंडे लाकर हिंसा करा रही है.
- 30 मार्च 2021 को ममता ने कहा कि बीजेपी वोट के लिए पैसा देगी तो रख लेना. क्योंकि यह आपका पैसा है जो बीजपी ने चोरी किया है, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देना.
- 4 अप्रैल 2021 को ममता ने कहा कि पुलवामा को लेकर देश प्रेम दिखाते हैं. चुनावों को देख कर पाकिस्तान के साथ युद्ध करते हैं. पुलवामा को लेकर खुद ही अपने सेना वाहिनी को मार देते हैं. ये है इनका हाल और हमें देश प्रेम सिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे
टीएमसी नेता शेख आलम तो इतने ज्यादा अमर्यादित हो गए हैं कि उन्होंने 4 पाकिस्तान बनाने की बात कह डाली थी. शेख आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बताया गया है कि वो बीरभूम जिले के बास पारा नानूर में भाषण दे रहे हैं. भाषण में शेख आलम ने कहा कि अगर भारत के तीस फीसदी मुसलमान एक हो जाएं तो हम चार पाकिस्तान बना देंगे.
HIGHLIGHTS
- बंगाल चुनाव में शब्दों की मर्यादा टूटी
- टीएमसी को अब दीदी शब्द से भी आपत्ति
- दीदी ने पीएम मोदी को कई बार कहे अपशब्द