Advertisment

चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन बीजेपी, कांग्रेस ने लगाया जोर, अमित शाह समेत स्‍टार प्रचारकों का जमावड़ा

मध्‍य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन बीजेपी, कांग्रेस ने लगाया जोर, अमित शाह समेत स्‍टार प्रचारकों का जमावड़ा

मध्‍य प्रदेश में आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा

Advertisment

मध्‍य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी दलों के प्रत्‍याशी आज वोटरों को लुभाने में पूरा जोर लगाने वाले हैं. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं छत्‍तीसगढ़ के CM रमन सिंह, अभिनेता रवि किशन समेत कई स्‍टार प्रचारकों का आज मध्‍य प्रदेश में जमावड़ा है. आइए देखें कब कहां किसका है कार्यक्रम....

अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम

  • 11.50 बजे धार जिले के कुक्षी में जनसभा
  • 2.10 बजे इंदौर में रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

  • 9.20 बजे- छतरपुर जिले के घुवारा में जनसभा
  • 10.15 बजे- निवाडी में जनसभा
  • 11.15 बजे- सागर जिले के बीना में जनसभा
  • 12.10 बजे- विदिशा जिले के लटेरी में जनसभा
  • 12.50 बजे- गुना जिले के मकसूदनगढ में जनसभा
  • 1.30 बजे- विदिशा जिले के शमशाबाद में जनसभा
  • 2.05 बजे- भोपाल के बैरसिया विधानसभा के रोनहा में जनसभा
  • 2.45 बजे- सीहोर जिले के बिल्कीसगंज में जनसभा
  • 3.30 बजे- भोपाल के कोलार में जनसभा

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह

  • 11 बजे - बालाघाट जिले के लांजी में जनसभा
  • 12.20 बजे- बालाघाट जिले के बैहर में जनसभा
  • 1.40 बजे- मंडला जिले के बिछिया में जनसभा
  • 3.30 बजे- शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

  • 10.05 बजे- छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव में जनसभा
  • 11.05 बजे- छिंदवाडा जिले के परासिया में जनसभा
  • 12.50 बजे- नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में जनसभा
  • 2.20 बजे- सतना जिले के उचेहरा में जनसभा
  • 3.30 बजे- छतरपुर जिले के बिजावर में जनसभा

कमलनाथ का कार्यक्रम

  • 11.30 बजे - सिंगोड़ी (छिंदवाड़ा)
  • 12.30 बजे - हर्रई (छिंदवाड़ा)
  • 01.30 बजे - छिंदी (छिंदवाड़ा)
  • 02.30 बजे - मोरडोंगरी-उमरेठ (छिंदवाड़ा)
  • 03.15 बजे - दमुआ (छिंदवाड़ा)
  • 04.15 बजे - जामई (छिंदवाड़ा)

केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी

  • 10.35 बजे- इंदौर के सभी विधानसभा में स्थानीय कार्यक्रम

सांसद रवि किशन

  • 11 बजे - अशोकनगर जिले के मुंगावली में जनसभा
  • 12.35 बजे- अशोकनगर में जनसभा
  • 2.45 बजे- भिण्ड जिले के गोहद में जनसभा

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी

  • 11.15 बजे- सिंगरौली के देवसर विधानसभा में जनसभा
  • 1.05 बजे- जबलपुर पश्चिम में जनसभा
  • 3.55 बजे- धार जिले के पीथमपुर में जनसभा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 

  • 12.45 बजे बिजावर
  • 2.00 बजे महराजपुर
  • 3.40 बजे चन्दला

Source : News Nation Bureau

BJP congress Shivraj Singh Chouhan madhya pradesh election Amit Shah In Madhya Pradesh last day of campaign
Advertisment
Advertisment
Advertisment