यूपी चुनाव: टिकट बांटने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

पुलिस ने दोनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: टिकट बांटने के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया आत्मदाह का प्रयास

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं का विरोध दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गाजीपुर में शनिवार को बीजेपी कार्यालय के बाहर टिकट बांटने के विरोध में दो कार्यकर्ताओं ने आत्मदाह का प्रयास किया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों कार्यकर्ताओं ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल उड़ेलना शुरू किया, लेकिन वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया है। वहीं टिकट वितरण का विरोध करते हुए कार्यकर्ताओं ने पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने आ रहे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर से मुफ्त लैपटॉप तक, यूपी में BJP घोषणापत्र के 10 बड़े वादे

विधानसभा के सामने और भाजपा कार्यालय के बाहर अमित शाह के आगमन से पहले गाजीपुर की जहूराबाद (377) विधानसभा सीट से पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवार का विरोध जताया गया। प्रदर्शन कर रहे जहूराबाद से आए दो कार्यकर्ता रोशन मिश्रा और विजय ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि, इनके माचिस जलाने से पहले ही सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने चौकी इंचार्ज दारुलशफा संजय कुमार गुप्ता के साथ उन्हें पकड़ लिया।

दोनों कार्यकर्ता राम प्रताप सिंह उर्फ पिंटू को जहूराबाद से टिकट देने की मांग कर रहे थे। यही नहीं दोनों भाजपा के साथ गठबंधन का विरोध करते हुए भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को समर्थन नहीं देने की मांग कर रहे हैं। दोनों और इनके सहयोगी लगातार 'ओम प्रकाश वापस जाओ' के नारे लगा रहे थे। पुलिस ने फिलहाल लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश और राहुल के रोड शो के साथ शुरू होगा सपा और कांग्रेस का चुनावी अभियान

बता दें कि टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त विरोध है। चंदौली, लंभुआ, इसौली, हमीरपुर और जहूराबाद सहित कई विधानसभा के बागी नेताओं को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने चंदौली सीट से शारदा प्रसाद को टिकट दिए जाने का विरोध किया।

उनका कहना है कि इस चुनाव में पार्टी से बाहरियों को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर भाजपा इस सीट पर उम्मीदवार नहीं बदलती तो चंदौली इकाई उप्र चुनाव में भाजपा का बहिष्कार करेगी।

ये भी पढ़ें: भंसाली ने जयपुर में रद्द की शूटिंग, हमले से निराश हैं दीपिका

Source : IANS

BJP News in Hindi uttar pradesh election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment