उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में आती है. साल 2016 में उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट पर कुल 83 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से डॉ. निर्मल माजी ने आईएनसी के अमिय कुमार मोंडल को 14,182 वोटों से शिकस्त दी थी. उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा सीटों में से एक है. यह विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल में हावड़ा के अंतर्गत आती है.
आपको बता दें कि साल 2016 में हुए उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कुल एक लाख निन्यान्वे हजार चार सौ तिरपन (199453) मतदाता थे. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट से कुल एक लाख पैंसठ हजार एक सौ उनतिस (165129) मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 52.45 फीसदी पुरुष मतदाता हैं, जबकि 47.55 फीसदी महिला मतदाता हैं.
उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट मौजूदा समय सत्तारूढ़ दल टीएमसी के हाथों में है. डॉ. निर्मल माजी ने पिछले विधानसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आईएनसी के अमिय कुमार मोंडल को 14,182 वोटों से शिकस्त दी थी. वहीं इस चुनाव में तीसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी आनंदा पंडित 13,457 वोटों के साथ रहे. वहीं इस विधानसभा सीट पर 1,909 वोटों के साथ नोटा चौथे नंबर पर रहा.
साल 2016 में ऐसी रही वोटिंग
उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट पर साल 2016 में में कुल 83 फीसदी मतदान हुआ था. 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से डॉ. निर्मल माजी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी आईएनसी के अमिय कुमार मोंडल को 14,182 वोटों से शिकस्त दी थी. उलूबेरिया उत्तर विधानसभा सीट हावड़ा जिले के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी सांसद हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रंतिदेव सेन गुप्ता को 103695 से हराया था.
बीजेपी-टीएमसी के बीच सियासी घमासान
साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का यहां पर दूर-दूर तक नाम-ओ-निशान नहीं था, लेकिन लोकसभा चुनाव
2019 में अमित शाह की अगुवई में बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 18 सीटें जीतीं जिसके बाद अब यहां पर
बीजेपी टीएमसी की सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी दिखाई दे रही है. पश्चिम बंगाल के मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए कुछ भी
कहना मुश्किल है. एक ओर बीजेपी ने पूरी टीएमसी को तोड़कर रख दिया है, मुकुल रॉय, शुभेन्दु अधिकारी सहित टीएमसी के कई दिग्गज नेता अब बीजेपी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. इस लिहाज से अब जनता ही पश्चिम बंगाल की सियासत
का परिणाम बताएगी.
Source : News Nation Bureau