पश्चिमी यूपी के 73 विधानसभा सीटों पर लोग आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के बिसाहड़ा गांव में भी लोक शांति पूर्वक तरीके से लाइन में लगकर वोटिंग कर रहे हैं।
ये वही गांव हैं जहां साल 2015 में अखलाक नाम के एक मुस्लिम शख्स पर अपने घर में गौ मांस पकाने का आरोप लगाकर भीड़ ने पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: Live: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 73 सीटों पर मतदान शुरू, 839 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
अखलाक की हत्या के बाद गांव में महीनों तक दो संप्रदायों के बीच तनाव बना रहा था जिसपर राजनीतिक पार्टियों ने अपने फायदे की रोटी जमकर सेंकी थी।
गौरतलब है कि इन 73 विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बिसाहड़ा में चुनावी रैली की थी।
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: AIADMK में घमासान जारी, राज्यपाल ने शशिकला को सरकार बनाने के लिए नहीं आमंत्रित किए जाने की रिपोर्ट को किया खारिज
यूपी विधानसभा के 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव के तहत 15 जिलों के 73 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। परिणाम 11 मार्च को आएंगे।
Source : News Nation Bureau