यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस (Congress) की बुरी तरह से हार हुई. पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिल सकी. इस हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार 'लल्लू' ने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब पार्टी के अंदर मांग उठने लगी है कि पार्टी की हार की जिम्मेदारी अकेले लल्लू की नहीं है, बल्कि इसके लिए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी जिम्मेदार हैं. ऐसे में उनका भी इस्तीफा लिया जाए. एक कांग्रेस पदाधिकारी ने बाकायदा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिख कर कहा है कि प्रियंका गांधी से इस्तीफा लिया जाए, क्योंकि उनकी और उनके नौकरों की टीम के बस की बात नहीं है चुनाव को संभालना.
एआईसीसी के सदस्य जीशान हैदर (AICC Member Zishan Haider) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में लिखा है, 'यूपी में कांग्रेस की हार का ठीकरा सिर्फ और सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष के ऊपर फोड़ना बिल्कुल गलत है. जब यूपी की प्रभारी महासचिव खुद प्रियंका गांधी जी हों, प्रदेश अध्यक्ष तो अपनी मर्जी से एक चपरासी भी नहीं रख सकते थे. और या पूरे प्रदेश की कांग्रेस को पता है. आपने यूपी में कांग्रेस जब भी विधानसभा चुनाव हारी, तो हमेशा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष ने इस्तीफा लिया. चाहे साल 2012 का विधानसभा चुनाव हो, जिसमें दिग्विजय सिंह प्रभारी और रीता बहुगुणा जोशी प्रदेश अध्यक्ष थी. चाहे 2017 का विधानसभा चुनाव हो, जिसमें राज बब्बर ने प्रदेश अध्यक्ष पद से और प्रभारी पद से गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दिया. मेरा मानना है कि प्रियंका जी का भी इस्तीफा आपको साथ में ही मांगना चाहिए, ये प्रदेश कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की तरफ से आपसे निवेदन है.'
जीशान हैदर ने आगे लिखा, 'जब तक प्रियंका गांधी जी यहां की प्रभारी रहेंगी, उनके वही नौकर और उनकी वही टीम काम करेगी, जिनकी वजह से 387 विधानसभाओं में हमारी जमानत जब्त हुई है. क्योंकि प्रियंका जी उन्हें हटाने को तैयार नहीं है. ऐसे में आपसे निवेदन है कि प्रियंका गांधी जी को यूपी के पदभार से मुक्त कर दिया जाए. क्योंकि कांग्रेस पार्टी हम सबकी पार्टी है, ऐसे में अपनी बात बोलने से हिचकिचाना नहीं चाहिए.'
ये भी पढ़ें : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव-आजम खान ने छोड़ी लोक सभा की सदस्यता, यूपी चुनाव में हासिल की थी जीत
बता दें कि जीशान हैदर ने आज ही सोनिया गांधी को ये चिट्ठी लिखी है. उन्होंने साफ तौर पर प्रियंका गांधी और उनकी टीम की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाई है. जीशान हैदर का साफ आरोप है कि प्रियंका गांधी की टीम ने सही तरीके से काम नहीं किया और वो अपनी टीम बदलना नहीं चाहतीं. ऐसे में उन्हें ही यूपी प्रभारी पद से हटा दिया जाए, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नया नेतृत्व मिल सके.
HIGHLIGHTS
- कांग्रेस सदस्य ने सोनिया गांधी से की मांग
- प्रियंका गांधी का इस्तीफा लें सोनिया गांधी
- यूपी चुनाव में हार के लिए प्रियंका भी जिम्मेदार