उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. कोरोना कारणों से इस बार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में 2.27 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे. इसमें बागपत, आगरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलंशहर, गाजियाबाद, हापुड़, शामली, मथुरा, मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के मतदाता शामिल होंगे. इन 11 जिलों की 58 सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज योगी मंत्रिमंडल के नौ मंत्रियों के भी भाग्य का फैसला हो जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 800 कंपनी अर्धसैनिकबल तैनात किए गए हैं.
हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्ध सैनिक बल व 27 कंपनी पीएसी लगाई गई है. इसके अलावा 9464 निरीक्षक व उप निरीक्षक, 59030 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 48136 होमगार्ड, 505 पीआरडी जवान और 6061 चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में रहेंगे.
किस जिले की कितनी सीटों पर मतदान
पहले चरण में शामली की 4 सीटें, मुजफ्फरनगर की 6 सीटें, बागपत की 3 सीटें, मेरठ की 7 सीटें, गाजियाबाद की 5 सीटें, हापुड़ की 3 सीटें, गौतम बुद्ध नगर की 3 सीटें, बुलंदशहर की 7 सीटें, अलीगढ़ की 7 सीटें, मथुरा की 5 सीटें व आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.
मथुरा में सबसे अधिक प्रत्याशी
पहले चरण के मतदान में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. मथुरा की सीट पर सबसे अधिक 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. अलीगढ़ की नगला सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में 22783739 मतदाता वोट डालेंगे.
Source : News Nation Bureau