UP Election 2022: मऊ में गरजे सीएम योगी, बोले- हर परिवार दिलाएंगे रोजगार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मऊ के मधुबन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित रैली को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
CM Yogi

UP Election 2022: मऊ में गरजे सीएम योगी, बोले- हर परिवार दिलाएंगे रोजग( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मऊ के मधुबन विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित रैली को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. योगी ने भाजपा सरकार में किए गए विकास कार्य को गिनाते हुए भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की. मधुबन के पाती मैदान में आयोजित इस जनसभा में उन्होंने क्षेत्र के लोगों से कहा कि अगर हमारी सरकार दोबारा बनी तो 10 मार्च के बाद उज्जवला योजना के सभी लाभार्थी को होली और दिवाली में एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. इसके साथ ही योगी ने कहा कि अब बेटियों के जन्म पर हम 25 हजार रुपए देंगे. उन्होंने कहा कि 60 साल से ऊपर जितनी भी माताएं और बहनें हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में मुफ्त में सफर कराएंगे.  

दो करोड़ नौजवानों को स्वत: रोजगार देने का किया दावा
मुख्यमंत्री योगी कहा कि हमने अपने पिछले पांच के शासनकाल में पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी है. उन्होंने दावा किया कि दो करोड़ नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में उत्तर प्रदेश के हर एक परिवार के सदस्य को स्वः रोजगार उपलब्ध कराएंगे.

अभी से भागने की फिराक में है विपक्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से खचाखच भरे सभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के जनहित से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ ही विपक्षी दलों पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि पांच चरणों का मतदान खत्म हो चुका है, अब छठवां चरण आ चुका है. अब तक के रुझान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छठवें दौर में जोरदार झटके लगेंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा इस बार 275 पार करेगी. योगी ने विपक्ष पर तंजिया हमला करते हुए कहा कि जैसे-जैसे  चुनावी चरण आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा आगे बढ़ रही है और विपक्षी भागने की फिराक में हैं.

ये भी पढ़ें- UP Polls: योगी समेत कई बड़े चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर
 
सबको दी जा रही है सुरक्षा 
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में आज शबी सुरक्षित हैं. हमने माफियाओं को रौंदने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि आज माफियाओं की बोलती बंद है. अब यहां बुलडोजर बोलता नहीं, बोलती बंद करता है. उन्होंने मुक्तार अंसारी का नाम लिए बिना कहा कि एक माफिया मऊ में गोली चला रहा था. अब से पहले वह कार की बोनट पर बैठ कर वह गोली चलाता था, लेकिन आज वह कीड़े की तरह रेंग रहा है. इसके साथ ही उन्होंने  जनता से अपील की कि भाजपा को चारों सीटों पर जीत दिलाएं. उन्होंने चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले कद्दावर नेता दारा सिंह बिना नाम लिए उन पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने उन्हें दगाबाज कहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को लेकर कोई चिंता नहीं करें, उन्हें ठोक बजाकर लाए हैं. 

HIGHLIGHTS

  • मऊ में मुख्यमंत्री योगी ने की चुनावी सभा
  • मुख्तार अंसारी पर जमकर साधा निशाना
  • बोले, गोली चलाने वाले, कीड़े की तरह रेंग रहे हैं
उप-चुनाव-2022 up-assembly-election-2022 assembly-elections-2022 uttar-pradesh-assembly-election-2022 यूपी विधानसभा चुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment