स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

छठे व सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं। ऐसा कहा जाता  है कि जो भी पार्टी पूर्वांचल पर जीत हासिल करती है, उसके लिए लखनऊ की राह आसान हो जाती है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya ( Photo Credit : ANI)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अपनी ढलान की ओर बढ़ रहा है. यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना था, जिसमें से पांच चरणों का मतदान हो चुका है. अब छठे व सातवें चरण का मतदान आगामी 3 मार्च व 7 मार्च को होना बाकी है. ये चुनावी परिणाम 10 मार्च को आएगा. आगामी दो चरणों की लड़ाई पूर्वांचल की जमीन पर लड़ी जानी है. छठे व सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं. ऐसा कहा जाता  है कि जो भी पार्टी पूर्वांचल पर जीत हासिल करती है, उसके लिए लखनऊ की राह आसान हो जाती है. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, डबल इंजन सरकार ने सड़कों का संजाल बिछाकर उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ता प्रदान की है. सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के 04 प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण इस क्षेत्र की जनता की खुशहाली एवं तरक्की का परिचायक बना है.

 

छठे चरण में राज्य के 10 जिले सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बलरामपुर और अंबेडकरनगर की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 57 में से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी. इस चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. इस चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष, 99,98,383 महिला व 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. वहीं यूपी में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. यहां पर नौ जिले- वाराणसी,आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. 

छठे चरण में चुनावी प्रचार के लिए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर मैदान में होंगे. वे आज सुबह गोरखपुर, महराजगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर बाद सिद्धार्थनगर,बलरामपुर और गोरखपुर की सहजनवा विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे. 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दोपहर में बिठवलिया निचलौल सिसवां, महराजगंज में जनसभा करेंगे. इसके बाद लक्ष्मीगंज मैदान रामकोला कुशीनगर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बलिया और संतकबीरनगर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलिया, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी में जनता के सामने भाजपा को मतदान की अपील करेंगे.

HIGHLIGHTS

  • छठे व सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं
  • यूपी में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर मैदान में होंगे.
Assembly Election hindi news Yogi Adityanath JP Nadda News in Hindi up-assembly-election rajnath-singh Sixth phase election
Advertisment
Advertisment
Advertisment