उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनावों के ऑनलाइन प्रचार पर इस बार निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी। सभी पार्टी और उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पर कटेंट अपलोड कराने से पहले संबंधित अधिकारी से अनुमोदित करानी होगी।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा,'सभी प्रत्याशियों को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रचार की तरह ही सोशल मीडिया के माध्यम फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप पर भी कंटेंट अपलोड करने से पहले अनुमोदन कराना जरूरी है।' ये फैसला विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: यूट्यूब और फेसबुक के बाद ट्विटर ने शुरू किया 360 लाइव वीडियो फीचर
उन्होंने बताया, 'किसी प्रत्याशी द्वारा मैसेज भेजने से पहले भी उसका अनुमोदन एमसीएमसी से कराना आवश्यक है तथा प्रत्याशी को यह भी बताना होगा कि कितने मैसेज भेजे गए इसकी जांच का उसके द्वारा कौन सा तरीका निकाला है। अन्यथा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।'
राज्य में 11 फरवरी से चुनाव शुरू हो जाएंगे।
HIGHLIGHTS
- उत्तरप्रदेश चुनावों के सोशल मीडिया कंटेंट पर चुनाव आयोग की रहेगी नजर
- सोशल मीडिया पर कंटेंट अपलोड करने से पहले कराना होगा अनुमोदन
- फैसला विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने के लिए लिया गया है
Source : News Nation Bureau