प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आठ मार्च को मतदान होना है। इससे पहले मोदी वाराणसी में रोड शो कर चुनावी ताकत दिखाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहां से लौटकर प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां से शाम साढ़े चार बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
शनिवार को ही बसपा (बहुजन समाज पार्टी) अध्यक्ष मायावती, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के आने-जाने के समय और रास्ते में टकराव न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: गायत्री प्रजापति पर तेज हुई सियासत, शाह ने कहा बीजेपी की सरकार बनी तो पाताल से भी खोज निकालेंगे
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी, बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश एवं राहुल की रैली को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी शनिवार से वाराणसी में मंत्रियों के संग करेंगे कैंप, जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!
Source : News Nation Bureau