राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के आमेर विधानसभा पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि राजस्थान के विकास को आगे बढ़ाने वाली बीजेपी सरकार को दोबारा चुननी चाहिए. उन्होंन कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के हिंदी भाषी राज्य कांग्रेस शासन में बीमारू हो गए. बता दें कि राजस्थान चुनाव के लिए योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.
आदित्यनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में आतंकवाद, नक्सलवाद और भ्रष्टाचार दिया, कांग्रेस आतंकवाद की जननी है. ऐसी पार्टी को वोट देना पाप है.
उन्होंने कहा, 'इस देश मे 55 साल कांग्रेस का शासन था. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आखिर कांग्रेस के शासन में किसान आत्महत्या क्यों कर रहे थे. कांग्रेस के डीएनए में विकास है ही नहीं, कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती रही.'
आदित्यनाथ ने कहा, 'ऐसा कोई दिन नहीं जब कश्मीर में आतंकवादी मारे नहीं जा रहे हों. कांग्रेस आतंकवादियों को बिरयानी खिला रही थी. आतंकवाद के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रही थी. हमने महजब, जाति के आधार पर विकास नहीं किया.'
उन्होंने कहा कि देश के सामने नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है, जिसको पूरा देश और दुनिया सम्मान देती है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कोई चुनाव नहीं जीत सकता है. राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 राज्यों में कांग्रेस हारी है.
और पढ़ें : राजस्थान चुनाव : गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- जंगल में मोर नाचा किसने देखा
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सीएम के उम्मीदवार को लेकर खींचतान चलती रही है, यह पार्टी विकास नहीं कर सकती. देश की शहादत का कांग्रेस अपमान करती है. कांग्रेस को ना देश के सम्मान की, ना ही देश के स्वाभिमान की कभी कोई फिक्र रही, यही कारण रहा कि कांग्रेस विभाजन की राजनीति करती रही.
इसी साल अजमेर और अलवर लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है. उपचुनाव वाली सभी सीटें बीजेपी नेताओं के कब्जे वाली थी. इसलिए बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए पूरी कोशिश की थी.
और पढ़ें : राजस्थान चुनाव: अशोक गहलोत ने कहा, गुंडागर्दी से नहीं जीतेगी बीजेपी, वसुंधरा ने जनता को दिया धोखा
राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में होने वाले चुनाव होने हैं. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा में 2013 में भाजपा 163 सीटों पर चुनाव जीती थी. जबकि कांग्रेस के पास महज़ 25 सीटें ही बची थीं. इसके अलावा अन्य को 7 सीट, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 2 सीट और एनपीईपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को 1 सीट, एनयूजेडपी (नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी) को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
Source : News Nation Bureau