उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच कौशांबी में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav in Kaushambi) ने जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी बाहर के नेताओं को बुला रही है, क्योंकि उनके यहां के नेताओं से कुछ नहीं संभल रहा है. अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा गठबंधन ने तीन चरणों में ही शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. अखिलेश यादव ने दावा किया है कि कौशांबी में बीजेपी के खिलाफ जनता में 440 वोल्ट का करंट है. उन्होंने नाम लिये बिना कहा कि डिप्टी सीएम साहब के परिवार वालों ने यहां सभी परिवारों पर केस दर्ज कराए हैं. उन्होंने दावा किया कि यूपी के सीएम और डिप्टी सीएम की आपस में नहीं पटती. उन्होंने कहा कि स्टूल वाले मंत्री ने सिराथू की जनता को धोखा दिया है.
पहले चरण के मतदान के बाद ठंडे पड़े गर्मी निकालने वाले लोग
अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा कहते है, गर्मी निकाल देंगे. लेकिन वो पहले चरण के बाद ठंडे पड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी निकालने वालों को नौजवान जवाब देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने इस चुनाव को लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव करार दिया. उन्होंने स्टार प्रचारकों पर भी हमला बोला. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी में बीजेपी नेताओं को कोई नहीं पूछ रहा है, तो अब बाहर नेता मंगाए जा रहे हैं.
11 तारीख को गोरखपुर का टिकट हो गया है बुक
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा स्मार्टफोन देने की बात कहते हैं और खुद उन्हें फोन चलाना नहीं आता. उन्होंने कहा कि बाबा खुद पैदल हो गए हैं तो स्टूल वाले मंत्री को क्या देंगे. उन्होंने कहा कि बाबा ने गोरखपुर का टिकट पहले से ही 11 मार्च को बुक करा लिया है. इस दौरान अखिलेश यादव ने बिना नाम लिये कहा कि उनका तो 'करियर' ही वसूली से शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने के बाद जिन विभागों में लूट मची है, उनकी जांच कराई जाएगी और उनपर कार्रवाई की जाएगी.
HIGHLIGHTS
- अखिलेश यादव ने की कौशांबी में जनसभा
- पहले चरण के बाद चुप हो गए बाबा
- स्टूल वाले मंत्री की बाबा से नहीं पटती