UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान की कवायद आज यानि सोमवार को खत्म हो जाएगी. माह भर चलने वाले चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गए थे. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा. नौ जिले आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र हैं. उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के लिए 613 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन विधानसभा सीटों में 2 करोड़ 6 लाख मतदाता हैं. इनमें 1 करोड़ 10 लाख पुरुष और 96 लाख महिला मतदाता होंगे. ये मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आजमगढ़ के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला
सातवें चरण के मतदान में योगी सरकार के कई बड़े मंत्रियों की साख दांव पर है. इनमें संस्कृति मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी,पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर,आवास और शहरी नियोजन मंत्री गिरीश यादव, स्टांप और निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, सहकारिता राज्य मंत्री संगीता यादव बलवंत, राज्य मंत्री संजीव गोंड,कैबिनेट मंत्री रहे दारा सिंह चौहान जो अभी सपा से चुनाव लड़ रहे हैं. दुर्गा प्रसाद यादव, आलमबदी आजमी, शैलेंद्र यादव ललई, विजय मिश्रा, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, तूफानी सरोज, धनंजय सिंह, मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अपने पिता की मऊ सीट पर लड़ रहे हैं.
इन 54 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
54 विधानसभा सीटों में मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, मऊ, मोहम्मदाबाद जमानिया, मुगलसराय, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर रॉबर्ट्सगंज,ओबरा, दुद्धी सीट पर वोटिंग होगी.
Source : News Nation Bureau