यूपी विधानसभा चुनाव Live: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 61.16 प्रतिशत मतदान दर्ज, सैफई में मुलायम के पूरे कुनबे ने अलग-अलग डाला अपना वोट

इटावा सीट पर सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव Live: तीसरे चरण में शाम 5 बजे तक 61.16 प्रतिशत मतदान दर्ज, सैफई में मुलायम के पूरे कुनबे ने अलग-अलग डाला अपना वोट

फाइल फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। सुबह 7 बजे 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।

चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं। तीसरे चरण में जिन जगहों पर वोट डाले जा रहे हैं वह समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है।

आज फरूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर में मतदान हो रहे हैं।

इस चरण में राज्य के 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 826 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

तीसरा चरण इसलिए अहम है, क्योंकि इसमें सपा के गढ़ इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, बाराबंकी और फरूखाबाद में वोटिंग हो रही है। इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब दो करोड़ 41 लाख मतदाता हैं। वोटिंग के लिए 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इटावा सीट पर सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: तीसरे चरण में सपा के बागी उम्मीदवार और BJP बिगाड़ सकते हैं अखिलेश का खेल!

Live updates :-

3:43 बजे: दोपहर तीन बजे तक 53 प्रतिशत मतदान

3.00 बजे: दोपहर दो बजे तक यूपी में 44 प्रतिशत मतदान

1:25 बजे: तीसरे चरण में यूपी में 1 बजे तक 38.96 प्रतिशत मतदान

12:50 बजे: सैफई में वोट डालने के बाद डिंपल यादव ने कहा, 'विकास और भविष्य के बारे में सोचने की जरूरत'

12: 30 बजे: यूपी में चुनाव का महापर्व- सीतापुर में 100 साल की कनिज फातिमा ने डाला अपना वोट

12: 10 बजे: कानपुर में घाटमपुर के सिरोमानपुर गांव के लोगो ने किया मतदान बहिष्कार, घाटमपुर विधानसभा से इंद्रजीत कोरी विधायक है, मूलभूत सुविधाए नही मिलने से थे नाराज

12:05 बजे: सैफई में मुलायम सिंह यादव ने वोट डाला। वोट डालने के बाद मुलायम सिंह ने कहा, 'शिवपाल बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगे। मोदीजी को कहने दो जो कहना है, यूपी ने गोद समाजवादी पार्टी को लिया है। सपा अकेले सरकार बनाने में कामयाब होगी।'

11:40 बजे: उत्तर प्रदेश में 11 बजे तक 24.19 प्रतिशत मतदान, उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपना वोट डाला

11: 35 बजे: केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता कलराज मिश्रा ने लखनऊ में गन्ना संस्थान बूथ पर अपना वोट डाला

11: 25 बजे: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में 11 बजे तक 26.6 प्रतिशत वोटिंग, सीतापुर में 29 और कानपुर में 20.68 प्रतिशत मतदान 

10:52 बजे: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ संख्या 149 पर अपना वोट डाला

10:37 बजे: यूपी में चुनाव का महापर्व: नया शादी-शुदा जोड़ा भी वोट डालने पहुंचा। उत्तर प्रदेश के उन्नाव की तस्वीरें

10:30 बजे: सीनियर कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कानपुर में बूथ संख्या 111 पर डाला वोट। वोट डालने के बाद कहा, 'यूपी में बनेगी गठबंधन की सरकार। कहीं कोई दुविधा नहीं है।'

10:19 बजे: लखनऊ में राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर है।'

10:10 बजे: वोट डालने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि दो चरणों के बाद उन्हें पूरा विश्वास है कि तीसरे फेज में भी समाजवादी पार्टी आगे रहेगी

10:05 बजे: अखिलेश यादव और उनके भाई प्रतिक यादव ने सैफई में डाला वोट। वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा कि एसपी की सरकार बनाने के लिए वोट दिया।

09: 52 बजे: लखनऊ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने डाला वोट

09: 50 बजे: इटावा के जसवंतनगर में शिवपाल यादव की गाड़ी पर हुआ पथराव

09:44 बजे: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सुबह 9 बजे तक 12 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।

09:09 बजे: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ में वोट डाला। मायावती ने वोट डालने के बाद दावा किया कि बीएसपी कम से कम 300 के करीब सीटें जीतने जा रही है। तीसरे चरण में भी हमारी पार्टी नंबर 1 रहेगी। बीजेपी ने 25 प्रतिशत वादे पूरे नहीं किए।

08:31 बजे: लखनऊ में वोट डालने के बाद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा,' मुलायम जी की भावनात्मक अपील बताती हैं कि अपर्णा यादव हार रही हैं।'

08:17 बजे: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में वोट डाला।

08:00 बजे: सैफई में वोट डालने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा, 'पार्टी में दूर दूर तक कोई भी अंतर्कलह नहीं है, हम 300 सीटें जीत रहे हैं।'

7:41 बजे: हरदोई में सपा उम्मीदवार नीतिन अग्रवाल बूथ नंबर 198 पर ईवीएम मशीन के ठीक होने का इंतजार करते हुए।

7:32 बजे: सैफई में वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई अभय राम यादव ने कहा, 'परिवार में सब ठीक है, हमारी सरकार फिर से बन रही है।'

7:18 बजे: लखनऊ मोंटेसरी इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 253 के बाहर वोट करने के लिए कतार में खड़े लोग।

7:06 बजे: 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान शुरू

7:05 बजे: मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

06:45 बजे: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले पुराने लखनऊ के मतदान केंद्र पर पहुंचते लोग

इन इलाकों में सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव की भी पैठ मानी जाती है। इन सबके बीच हालांकि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की स्थिति यहां पिछले चुनाव में काफी खस्ता रही थी। इस लिहाज से विपक्षी दलों के पास खोने के लिए कुछ नहीं है।

ये भी पढ़ें, यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने कहा, मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराई

अपर्णा, रीता बहुगुणा, बृजेश पाठक की किस्मत दांव पर

इस चरण में शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी, अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई, राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, बसपा छोड़कर बीजेपी में गए बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा।

साल 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने इन 69 सीटों में से 55 सीटें जीती थीं। वहीं बसपा को छह और बीजेपी को पांच सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई थीं और एक सीट निर्दलीय प्रत्याशी को हासिल हुई थी।

ये भी पढ़ें:

 राहुल बोले, पीएम मोदी ने 'दिलवाले' के शाहरूख की तरह अच्छे दिन का वादा किया, ढाई साल बाद शोले का 'गब्बर' आ गया 

अमित शाह ने कहा, यूपी में चल रहा है गुंडाराज, अखिलेश ने चुनाव के पहले ही स्वीकार कर ली है हार

HIGHLIGHTS

  • तीसरे चरण में 12 जिलों के 69 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट
  • 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 826 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे
  • तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं

Source : News Nation Bureau

PM modi rahul gandhi Akhilesh Yadav mayawati UP elections Shivpal Yadav Assembly Election 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment