UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election) के सातवें चरण के मतदान से कुछ दिन पहले सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनावी प्रचार तेज कर दिए हैं. खासकर वाराणसी में सभी की नजरें टिकी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव दोनों आज शहर में रोड शो (Road Show) करेंगे. इससे पहले गुरुवार शाम को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyana Gandhi) ने अपना रोड शो किया था. इस बीच यूपी के सियासी संग्राम में प्रचार तेज हो चला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी में रहेंगे. 4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रोड शो को करेंगे.
यह भी पढें : UP चुनाव : वाराणसी में अखिलेश-जयंत के लिए रैली-रोड शो करेंगी ममता बनर्जी
पीएम मोदी का ये रोड शो मलदहिया से गोदौलिया तक होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलदहिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करने जाएंगे. दोपहर 2:00 बजे ये रोड शो शुरू होगा. अगले दिन 5 मार्च को पीएम खजूरी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. वहीं पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी अलग-अलग चुनावी रैलियों में हिस्सा लेंगे. वाराणसी और उसके आसपास के आठ जिलों के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा.
4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बजे से मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरूआत करेंगे. प्रधानमंत्री का रोड शो 3.1 किमी लंबा होगा. रोड शो लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हु बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा. जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के पश्चात सोनारपुरा, अस्सी मार्ग से होते हुए बीएचयू गेट पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। पीएम मोदी रात्रि विश्राम वाराणसी में करेंगे.
HIGHLIGHTS
- वाराणसी में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी रोड शो करेंगे
- पीएम मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये दो दिन वाराणसी में रहेंगे
- पीएम की दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी
.