रविवार को उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण हुई. प्रयागराज की बात छोड़ दी जाए तो सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण मतदान रहा. शाम पांच बजे तक की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक 54 प्रतिशत मतदान रहा. आपको बता दें कि पांचवें चरण में कुल 12 जनपदों की कुल 61 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. जिनमें अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा शामिल है. कुंडा, सिराथु सहित कई ऐसी सीट भी इसी चरण में शामिल थी. पांचवे चरण के मतदान के दौरान जहां वोटिंग हो रही थी. तो दूसरी और प्रधानमंत्री मोदी से लेकर अन्य कई बड़े नेता छटवे चरण के लिए रैलियों को भी संबोधित कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : UP Elections: प्रयागराज में पोलिंग बूथ के पास बम विस्फोट, मचा हड़कंप
पोलिंग बूथ के पास हुआ धमाका
प्रयागराज में मतदान केंद्र से 10 मीटर दूर बम विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. विस्फोट की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गये हैं. घायलों को निकटवर्ति अस्पताल में भर्ती किया गया है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक साइकिल से बम लेकर कहीं जा रहा था, इस बीच साइकिल समेत गिरने से बम फट गया. इस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है.
इन सीटों पर हुआ मतदान
तिलोई, सलोन (सु), जगदीशपुर (सु), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुंडा, विश्वनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरावं (सु), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु), कोरांव (सु), कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सु), मिल्कीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा (सु), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा
HIGHLIGHTS
- रविवार को सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला मतदान
- शाम तीन बजे तक 47 प्रतिशत के करीब रहा मतदान
- प्रयागराज में बम विस्फोट होने से चली गई एक व्यक्ति की जान
Source : News Nation Bureau