UP Polls: चौथे चरण की वोटिंग बुधवार को, तैयारी पूरी; ये हैं आंकड़े

चौथे चरण के लिए कुल 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. कुल 874 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं. चौथे चरण में सुबह 7.00 बजे से शाम 6.0

author-image
Shravan Shukla
New Update
Karnataka Election 2023

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : File)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में चौथे चरण का मतदान बुधवार को होगा. ये मतदान 9 जिलों की 59 सीटों के लिए होगा. इन दौरान कुल 2.13 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करेंगे. इनमें से 1.14 करोड़ पुरूष मतदाता हैं, तो 99.3 लाख महिला मतदाता. इसके अलावा 966 थर्ड जेंडर वोटर हैं. कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 91 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं.

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी मतदान की प्रक्रिया

चौथे चरण के लिए कुल 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. कुल 874 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं. चौथे चरण में सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. 

उत्तर प्रदेश के 9 ज़िलों पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने हर ज़िले के 50 प्रतिशत मतदान स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग (Live Webcasting) की व्यवस्था की है. इसके अलावा 57 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि चौथे चरण के मतदान के लिए 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5595 भारी वाहन, 5773 हल्के वाहन तथा 115725 मतदान कर्मी लगाये गये हैं.

मैनपुरी के इस बूथ पर पुनर्मतदान

इसके अलावा मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा के मतदान स्थल नंबर 266-प्राथमिक विद्यालय, जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा. यहां हंगामे जैसे आरोपों के चलते मतदान रद्द कर दिया गया था. 

HIGHLIGHTS

  • बुधवार को चौथे चरण का मतदान
  • 2.13 करोड़ मतदाता करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग
  • यूपी के 9 जिलों में मतदान

Source : News Nation Bureau

election commission up-election-2022 up polls 2022 Assembly constituencies 4th phase polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment