समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को खारिज कर चुके मुलायम सिंह यादव अब गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने को तैयार हो गए हैं। मुलायम सिंह ने कहा कि अखिलेश ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
संसद के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, 'अखिलेश यादव ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।' सिंह ने कहा, 'परिवार में कोई विवाद नहीं है और मैं कल से चुनाव प्रचार शुरू कर रहा हूं।'
शिवपाल यादव की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर मुलायम सिंह ने कहा, 'शिवपान नाराज नहीं हैं। कौन हैं नाराज? कोई भी नहीं है।' मुलायम लगातार परिवार में चल रही उठापटक को खारिज करते रहे हैं।
इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में गठबंधन को लेकर मुलायम सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सपा अपने बूते पर चुनाव जीत सकती थी और उसे किसी पार्टी से गठबंधन की जरूरत नहीं थी।
मुलायम सिंह ने गठबंधन को सिरे से खारिज करते हुए चुनाव प्रचार के लिए मना कर दिया था। मुलायम ने कहा था, 'गठबंधन के लिए जब मेरी सहमति ही नहीं ली गई तो फिर मैं इसके लिए चुनाव प्रचार क्यों करुं।'
मुलायम सिंह यादव लगातार ऐसे बयान देते रहे हैं, जो सपा और कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ जा रहा था। हालांकि अब अचानक से मुलायम सिंह यादव सपा और कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है। गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 105 पर जबकि सपा 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- सपा और कांग्रेस गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करने को तैयार हुए मुलायम
- इससे पहले सपा और कांग्रेस गठबंधन को खारिज करते हुए चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया था
Source : News Nation Bureau