यूपी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे. पहला चरण 10 फरवरी और दूसरा चरण 14 फरवरी को खत्म हो चुका है. तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च व आखिरी व सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे. तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी. दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा व सपा के लिए यह चरण काफी अहम माना गया है. यहां पर प्रचार थम जाने के बाद अब चौथे चरण के मतदान को लेकर पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. कई दिग्गज मैदान में उतरेंगे और पार्टी के लिए वोट की अपील करेंगे. चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा. नौ जिले पीलीभीत, खीरी,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में मतदान होगा.चौथे चरण के लिए 60 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
Source : News Nation Bureau