उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के छठे चरण में गुरुवार को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक छठवें चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक 15-15 प्रत्याशी तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण व पडरौना विधानसभा सीट से मैदान में हैं. इनके इतर सलेमपुर में सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव सियासी भविष्य के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. छठे चरण के इस मतदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत कई सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है.
10 जिलों में हो रहा है मतदान
छठे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया से गुजर रहे जिलों में अंबेडकर नगर की 5, बलरामपुर की 4, सिद्धार्थनगर की 5, बस्ती की 5, संतकबीर नगर की 3, महाराजगंज की 5, गोरखपुर की 9, कुशीनगर की 7, देवरिया की 7 और बलिया की 7 सीटें शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः UNGA में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास, वोटिंग से बाहर रहा भारत
सीएम योगी की गोरखपुर सदर सीट समेत इन पर सभी की निगाहें
छठवें चरण में गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. योगी लगातार कई बार सांसद रहने के बाद 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने और अब पहली बार विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं. इनके खिलाफ चुनाव मैदान में चंद्रशेखर हैं, जबकि समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला चुनावी मैदान में है. वहीं बसपा ने ख्वाजा शमसुद्दीन को मैदान मे उतारा है और कांग्रेस से चेतना पांडे लड़ रही हैं. योगी के अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं. कई नेता ऐसे हैं जो कई सालों से अपने क्षेत्र से जीतते रहे हैं. ये 2017 में बीजेपी की आंधी में भी वे अपना गढ़ बचाने में कामयाब रहे. माता प्रसाद पांडे जिन्हें इटवा से सतीश चंद्र द्विवेदी ने हराया था, उनकी भी प्रतिष्ठा दांव पर है.
यह भी पढ़ेंः Ukraine Crisis: पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर की बातचीत
लगभग 2.15 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला
इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वोटिंग स्थलों पर जो मतदाता शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. मतदान पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किए हैं. इसके अलावा 1680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2137 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं. साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक और दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- एक करोड़ महिलाएं वोट कर तय कर देंगी सियासी राह
- योगी, मौर्य, लल्लू, जय प्रताप समेत दिग्गजों पर निगाहें
- सलेमपुर में सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में