Uttar Pradesh assembly election result 2022: उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के आज यानी 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में निर्वाचन आयोग और प्रशासन की ओर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात हैं. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. बीजेपी शुरुआती रुझान से ही आगे बनी रही जबकि 12 बजते-बजते यह साफ हो चुका था कि यूपी में बीजेपी एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. एग्जिट पोल में भी बीजेपी को ही सबसे अधिक सीटें दी गई है. इस चुनाव में रानजीति के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. चुनाव संबंधी पल-पल की अपडेट और ताजा रुझान के लिए आप न्यूज नेशन टीवी, न्यूज नेशन वेबसाइट और न्यूज नेशन ऐप पर बने रहिए.
इससे पहले मुरादाबाद समेत कई जिलों में मतगणना से पहले पुलिस फ़ोर्स का फ्लैग मार्च निकला है. मुरादाबाद शहर की घनी बादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. कोतवाली सदर, कोतवाली मुगलपुरा, थाना गलशाहीद, थाना नागफ़नी, कोतवाली कटघर इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. जीत के बाद विजयी जलूस निकालने पर पाबंदी है.
- 15 मिनट बाद शुरू होगी, मतगणना
7:50 a.m--मतगणना से पहले भाजपा नेता राजेश्वर सिंह ने चंद्रिका देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
-8:00-लखनऊ जिले के सरोजिनी नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने कहा,
जनता को है पीएम मोदी और सीएम योगी पर अथाह भरोसा; यूपी में बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी. हम पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सरोजिनी नगर सीट से 1 लाख वोटों से जीतेगी बीजेपी:
- 8:07 : UP में बीजेपी 8 सीटों पर सपा 6 सीटों पर आगे
-Uttar Pradesh Election Result 2022 Live Updates : UP में बीजेपी 28 सीटों पर सपा 20 सीटों पर आगे
कैंट विधानसभा
ब्रजेश पाठक भाजपा से आगे 3790
दिलप्रीत सिंह कांग्रेस 188
सुरेंद्र सिंह सपा 2447
अनिल पांडेय बसपा 674
-चुनाव आयोग के अनुसार रायबरेली विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की अदिति सिंह आगे चल रही हैं
-शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद समाजवादी पार्टी के बाहर सिर्फ मीडिया कर्मी मौजूद,
कार्यकर्ता गायब हुए, SP के नेताओं ने फोन उठाना बन्द किया
-यूपी में बीजेपी 290, सपा 98, बसपा 7, कांग्रेस 4 और अन्य पार्टियां 3 सीटों पर आगे चल रही है
-स्वामी प्रसाद मौर्य 4500 वोटों से पीछे चल रहे हैं
-यूपी में बीजेपी 291, सपा 98, बसपा 7, कांग्रेस 4 और अन्य पार्टियां 3 सीटों पर आगे चल रही है
-लखनऊ जिले की 9 सीटों में से 3 पर सपा आगे
-यूपी में बीजेपी 301, सपा 90, बसपा 5, कांग्रेस 4 और अन्य पार्टियां 3 सीटों पर आगे चल रही है
-यूपी में बीजेपी 305, सपा 86, बसपा 5, कांग्रेस 4 और अन्य पार्टियां 3 सीटों पर आगे चल रही है
-जौनपुर महीने से पांच राउंड तक मतों की गिनती में लगभग 22 मतों से पूर्व सांसद धनंजय सिंह आगे चल रहे हैं
जौनपुर मुंगराबादशाहपुर में बीजेपी 3164 ,सपा 1526,बसपा 1300 मत पाए है दो राउंड तक
जफराबाद विधानसभा
भाजपा -2695
सुभासपा-2458
बसपा -1394
कॉन्ग्रेस-64
-यूपी: अयोध्या की 5 में से 4 सीटों पर बीजेपी, एक पर सपा आगे
-आगरा खैरागढ़ विधानसभा सीट पर सातवें चक्र की मतगणना के बाद भाजपा के भगवान सिंह कुशवाहा 3518 मतों से कांग्रेस के रामनाथ से आगे
-
आगरा फतेहपुर सीकरी आठवां राउंड तक कुल मत
भाजपा --24520
सपा गठबंधन--15432
बसपा --18371
भाजपा से बाबूलाल 6149 मतों से आगे
बसपा के मुकेश 18371 मतों के साथ दूसरे स्थान पर
सपा +रालोद ब्रजेश चाहर 15432 मतों के साथ तीसरे स्थान पर
-
फतेहाबाद विधानसभा
आठवां चरण
1- भाजपा छोटेलाल वर्मा - 3807
2- बसपा शैलेंद्र जादौन - 1541
3- सपा रूपाली दीक्षित - 2911
-
प्रयागराज
विधानसभा का नाम -- फाफामऊ
लीडिंग पार्टी -- बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य 6802 वोट पाकर आगे चल रहे हैं,
सपा के अंसार अहमद 3980 वोट पाकर दूसरे स्थान पर चल रहे हैं
-बीजेपी से सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य को झटका, 11 हजार वोटों से चल रहे पीछे
-
ललितपुर में दोनों विधानसभा में बीजेपी आगे
पांचवां राउंड ललितपुर सदर विधानसभा 226..
भाजपा - 5167 - कुल वोट - 23167
सपा - 1096 कुल वोट- 8259
पांचवें राउंड में सदर सीट 226 से BJP के रामरतन कुशवाहा, सपा के प्रत्याशी रमेश कुशवाहा से 14908 वोटो से आगे..
तीसरे राउंड में महरौनी विधानसभा 227
भाजपा - 4941 कुल वोट - 13920
सपा- 1473 कुल वोट - 4542
तीसरे राउंड में महरौनी विधानसभा 227 से BJP के मनोहर लाल पंथ, सपा के प्रत्याशी रामविलास रजक से 9378 वोटो से आगे..
-
भदोही- औराई विधानसभा से भाजपा के दिनानाथ 4530 वोटों से आगे
दूसरे नम्बर पर सपा की अंजनी सरोज
5 राउंड तक का अपडेट
-चुनाव मतगणना अपडेट छाता
छाता विधान सभा- चौथा चरण
बीजेपी --चौधरी लक्ष्मी नारायण --14539
आरएलडी+ सपा तेजपाल सिंह 11481
कांग्रेस -पूनम देवी -203, वोट
बसपा -सोनपाल सिंह- 4092
बीजेपी चौधरी लक्ष्मीनारायण 3058 वोटों से आगे
बदायूं ब्रेकिंग
- दातागंज विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह आगे
-भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह को मिले 7150 वोट
-सपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को मिले 4927 वोट
-बसपा के रचित गुप्ता तीसरे नम्बर पर 925 वोट मिले
-रामपुर सीट से आजम खान पीछे
--3rd राउंड
शामली विधानसभा
-
बीजेपी ( तेजेन्द्र निर्वाल ) - 11994
प्रसन्न चौधरी (आरएलडी) -14808
कांग्रेस ( अय्यूब जंग ) - 98
बसपा ( बिजेन्द्र मलिक ) - 778
प्रसन्न चौधरी ( आरएलडी ) से आगे
----
अमरोहा
39 विधान सभा धनौरा राउंड 2
बीजेपी राजीव तरारा:- 5712
सपा विवेक सिंह:- 4761
बीएसपी हरपाल सिंह:-6338
कांग्रेस समर पाल सिंह 90
बसपा के हरपाल सिंह 656 वोटों से बीजेपी राजीब तरारा से आगे
---
चंदौली...
सैयदराजा - 5nd Round
BJP - 14487
SAPA - 15421
CONG - 330
BSP - 6219
Sapa Lead - 934
---
मथुरा-चुनाव मतगणना -
-
अपडेट
मथुरा वृंदावन विधान सभा चौथा चरण
बीजेपी - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ,15450
आरएलडी+ सपा देवेंद्र अग्रवाल 15057,
कांग्रेस प्रदीप माथुर- 51014, वोट
बसपा- एसके शर्मा- 3019,
बीजेपी के श्रीकांत शर्मा, 10336 वोटों से चल रहे है आगे,
---
2nd राउंड
दिबियापुर विधान सभा
लाखन सिंह bjp -4536 आगे
लाल दुबे bsp -2582
प्रदीप यादव sp -4112
424 वोटों से bjp प्रत्याशी लाखन सिंह आगे
----
मथुरा-चुनाव मतगणना -
अपडेट
मथुरा वृंदावन विधान सभा पांचवां चरण
बीजेपी - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ,25131
आरएलडी+ सपा देवेंद्र अग्रवाल 2106
कांग्रेस प्रदीप माथुर- 5655वोट
बसपा- एसके शर्मा-3470
बीजेपी के श्रीकांत शर्मा, 19476 वोटों से चल रहे हैं आगे
---
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 51 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
पूर्वांचल में 85 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
रुहेलखंड में 28 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
बुंदेलखंड के 18 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
सेंट्रल यूपी में 78 सीटों पर आगे चल रही है बीजेपी
---
फतेहाबाद विधानसभा तेरवां चरण
1- भाजपा छोटेलाल वर्मा - 3950
2- बसपा शैलेंद्र जादौन - 3090
3- सपा रूपाली दीक्षित - 1312
भाजपा 24907 से आगे
----
वाराणसी के सभी 8 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
--
गोरखपुर मंदिर परिसर में बीजेपी को सैकड़ों कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न जमकर होली खेली जा रही है और जीत का जश्न मनाया जा रहा है गोरखनाथ मंदिर परिसर में साईकिल की अर्थी निकालकर और साइकिल को तोड़कर जश्न मनाया बीजेपी कार्यकर्ताओं ने
--
गौतम बुध नगर की तीनों विधानसभाओं में बीजेपी अपनी मजबूती के साथ बढ़त बनाए हुए हैं
बीजेपी के नोएडा 61 विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पंकज सिंह के बीजेपी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न हुआ शुरू
भाजपा की जीत के रुझान आने के बाद नोएडा में कार्यकर्ता मना रहे हैं जश्न, ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं.
---
UP: लखनऊ की 9 में से 7 सीटों पर भाजपा आगे, नोएडा से BJP के पंकज सिंह को बढ़त
हापुड में 13 वे राउंड के आंकड़े
धौलाना विधानसभा
बीजेपी-66554
एसपी-36022
बीएसपी-14917
धौलाना से बीजेपी धर्मेश तोमर आगे
हापुड़ विधानसभा
बीजेपी-52471
आरएलडी-20574
बीएसपी-29548
हापुड विधानसभा से बीजेपी के विजयपाल आढ़ती आगे
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा
सपा-31782
बीजेपी-44454
बीएसपी-21737
गढ़मुक्तेश्वर से बीजेपी के हरेन्द्र सिंह आगे
---
प्रतापगढ
जनसत्ता दल के खाते में प्रतापगढ़ का पहला रिजल्ट।
बाबागंज से विनोद सरोज हुए विजयी।
तकरीबन पंद्रह हजार वोट से जीत।
निर्णायक बढ़त में पट्टी से राम सिंह तकरीबन पंद्रह हजार वोट से आगे ।
सदर से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मौर्य की निर्णायक बढ़त।
विश्वनाथगंज से अपना दल एस प्रत्याशी जीतलाल पटेल की निर्णायक बढ़त।
रानीगंज में कांटे की टक्कर में तकरीबन हजार वोट से सपा प्रत्याशी आर के वर्मा आगे।
रामपुर खास से कांग्रेस प्रत्याशी मोना मिश्रा की कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी से मामूली बढ़त।
कुंडा से राजा भैया की सपा प्रत्याशी गुलशन यादव से निर्णायक बढ़त।
---
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न के दौरान विधानसभा के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया
--
लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के बाहर जश्न के दौरान विधानसभा के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया
-समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक
-मौके पर तैनात पुलिस ने सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाई
---
कन्नौज
कन्नौज सदर सुरक्षित सीट से भाजपा के असीम अरुण जीते. 6 हजार 163 वोट से भाजपा जीती. असीम अरुण को मिले 1 लाख 20 हजार 219 वोट. सपा के अनिल दोहरे को मिले 1 लाख 14 हजार 56 वोट। असीम अरुण की जीत के बाद शुरू हुआ भाजपा का जश्न.
---
सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हारे
---
गोरखनाथ मन्दिर परिसर में बुलडोज़र के साथ bjp कार्यक्रतावो का जश्न. कार्यकर्ता बुलडोज़र लेकर पहुंचे
--गोरखनाथ मंदिर परिसर में bjp कार्यकताओं में जबरदस्त उत्साह,हज़ारों कार्यकर्ता डीजे और ढोल की थाप पर नाच रहे है और जश्न मना रहे है।
Source : News Nation Bureau