यूपी में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम निकट का माना जा रहा है. पांचवें चरण में पांच मंडलों यानी अयोध्या, लखनऊ, चित्रकूट धाम, प्रयागराज व देवीपाटन के 12 जिलों अमेठी, रायबरेली, सुलतानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती व गोंडा में मतदान होना है. इन 61 सीटों में 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47, सपा ने 5, बसपा ने 3, अपना दल ने 3, कांग्रेस ने 1 व निर्दलीय दो सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रहे थे.
Source : News Nation Bureau