उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 10 जनवरी यानी गुरुवार को मतदान होगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगी. शाम 6 बजे के बाद जो लोग पोलिंग सेंटरों में लाइन में लगे होंगे, उन्हें ही सिर्फ मतदान देने का अधिकार होगा. शांतिपूर्व चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पोलिंग बूथों पर 800 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. साल 2017 में इन सभी सीटों पर 64.2 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
यह भी पढ़ें : PM Modi Interview : मोदी बोले- परिवारवाद लोकतंत्र के लिए खतरा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जनपदों की 58 सीटों के लिए 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. 58 में से नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर और अलीगढ़ की सात-सात, मथुरा की पांच, आगरा की नौ सीटों पर चुनाव होगा.
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद में पाकिस्तान भी कूदा, नवाज शरीफ की बेटी ने किया ये Tweet
जानें पहले चरण में खास क्या?
- सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग
- वोटर्स को फेस मास्क पहनना जरूरी
- पोलिंग बूथ पर मास्क भी बांटे जाएंगे
- ग्लव्स पहनकर ही EVM का बटन दबा सकेंगे
- पोलिंग बूथ पर ही मुहैया कराए जाएंगे ग्लव्स
- पोलिंग बूथ पर वोटर्स की थर्मल स्क्रीनिंग
- बूथ पर हाथ सैनिटाइज करने की व्यवस्था
- वोटर्स को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना जरूरी
- बूथ पर वोटर्स के बीच 2 गज की दूरी
- 15 से 20 वोटर्स के लिए घेरा तय
- बॉडी टेंपरेचर ज्यादा होने पर टोकन मिलेगा
- अंतिम समय में वोट के लिए मिलेगा टोकन