उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में चौथे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया है. ये मतदान 9 जिलों की 59 सीटों के लिए हुआ. इस दौरान कुल 2.13 करोड़ मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 1.14 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, तो 99.3 लाख महिला मतदाता. इसके अलावा 966 थर्ड जेंडर वोटर हैं. कुल 624 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 91 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. चौथे चरण के लिए कुल 13817 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई थी. कुल 874 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये थे. चौथे चरण में सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चली थी. उत्तर प्रदेश के 9 ज़िलों पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान हुआ.
Source : News Nation Bureau