उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. उत्तराखंड की 70 सीटों वाली विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में 46 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है, एक सीट पर अब भी मतगणना चल रही है. दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जिसमें से एक खानपुर विधानसभा सीट है. उत्तराखंड चुनाव में बीएसपी को एक सीट पर जीत मिल चुकी है, तो एक सीट पर वो आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस की हालत बेहद खराब दिखी. एग्जिट पोल्स में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिख रही थी, लेकिन चुनावी नतीजे आए तो बीजेपी 47 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली है, तो 2 सीटों पर वो अब भी आगे चल रही है. फिलहाल राज्य की 70 सीटों में से 66 के नतीजे सामने आ चुके हैं, 4 सीटें कड़ी लड़ाई में हैं. जिनके नतीजे देर रात तक आ सकते हैं.
चौंकाने वाली बात उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चुनाव हार जाना रहा. इसके अलावा कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत को भी हार मिली है.
चुनाव संबंधी पल-पल की अपडेट और ताजा रुझान के लिए आप न्यूज नेशन टीवी, न्यूज नेशन वेबसाइट और न्यूज नेशन ऐप पर बने रहिए.
Uttarakhand Election Results 2022
Source : News Nation Bureau