यूपी और उत्तराखंड के चुनावी दंगल में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 11 मार्च के बाद कांग्रेस सरकार भूतपूर्व हो जाएगी। बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य में हैं और उन्होंने हर की पौड़ी में लोगों से वोट की अपील की। यहां सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं गरीबों के लिए सब कुछ झेलने को तैयार हूं। मुझे भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।' मोदी ने आगे कहा, 'अब तक 1.80 करोड़ घरों में गैस कनेक्शन आ गया। जंगलों को बचाना है तो मिट्टी का चूल्हा बंद करना पड़ेगा और यह हम करके दिखाएंगे। केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि जिन 5 करोड़ परिवारों के पास गैस कनेक्शन नहीं है, उन्हें मुफ्त में यह सुविधा दी जाएगी।'
ये भी पढ़ें: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कचरा फेंका और मोदी जी ने उठाकर बीजेपी में रख लिया'
पीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मोदी ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'उत्तराखंड में भी समाजवादी और कांग्रेस पर्दे के पीछे आपके साथ खेल खेल रहे हैं। जिस व्यक्ति के दिल में इस राज्य के प्रति लगाव ना हो, वो आप लोगों का भला कर सकता है क्या?' पीएम ने आगे पूछा, 'जब बद्रीनाथ और केदारनाथ के द्वार (दरवाजे) बंद हो जाते हैं, तब ये टीवी पर विज्ञापन देते है। ये पैसा क्यों खर्च करते हो?'
पीएम मोदी ने जनता से वादा करते हुए कहा, 'जिन्होंने मध्यम वर्ग को लूटा है, उन्हें चैन से बैठने नहीं दूंगा।' मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने OROP को लेकर फौजियों के साथ धोखा किया था। उन्हें OROP के संबंध को लेकर कोई जानकारी ही नहीं थी।
ये भी पढ़ें: मायावती ने सीतापुर में कहा, सपा और काग्रेंस ने स्वार्थ के लिए किया गठबंधन
'उत्तराखंड से पलायन रोकेगी सरकार'
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उत्तराखंड से पलायन रोकने और यहां विकास करने के लिए राज्य में बीजेपी की सरकार बनाना जरूरी है। मोदी ने कहा, 'उत्तराखंड का हर पौधा जड़ी-बूटी है। यहां का पानी देश का अंधेरा दूर कर सकता है। उत्तराखंड की महिलाएं यहां की इकोनॉमी को चला रही हैं। साहसिक पर्यटन (एडवेंचर) के लिए उत्तराखंड से बेहतर जगह कोई नहीं है।'
उत्तराखंड टूरिज्म पर बोले पीएम मोदी
मोदी ने उत्तराखंड टूरिज्म को लेकर कहा, 'हम इस राज्य को ऐसा बना देंगे कि सारा बॉलीवुड इसकी गलियों में शूटिंग करेगा। हर कोई यहां आना चाहता है और चार धाम यात्रा करना चाहता है। हमारी सरकार पहाड़ों में भी रेलवे नेटवर्क लाना चाहती है। इसके साथ ही उत्तराखंड में योग टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इस राज्य के हर गांव में पूरी दुनिया में योग के लिए लोगों को आकर्षित करने की ताकत है। हम यहां पर्यटन की हर व्यवस्था को प्राथमिकता देना चाहते है।'
ये भी पढ़ें: कुलगाम एनकाउंटर लाइव: जम्मू कश्मीर के यारीपुरा में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद
'12 मार्च को भूतपूर्व हो जाएगी कांग्रेस की सरकार'
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस के उठाए गए सवालों पर मोदी ने हमला बोलते हुए कहा, 'कांग्रेस ने हमसे सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, यह फौजियों का अपमान है। वक्त बदल गया है और दिल्ली में सरकार बदल गई है। अब हमारे देश का जवान वार नहीं झेलेगा, बल्कि प्रतिवार करेगा।' मोदी ने आगे कहा, '11 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे और इसके बाद कांग्रेस की सरकार भूतपूर्व हो जाएगी।'
उत्तराखंड में 15 फरवरी को 71 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा।
(यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर खबर के लिए यहां करें क्लिक)
Source : News Nation Bureau