Advertisment

Uttrakhand में सिटिंग सीएम समेत सभी भावी सीएम प्रत्याशी हारे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से चुनाव हारे हैं. धामी वर्तमान में उत्तराखंड के सीएम हैं वह अपनी मौजूदा सीट खटीमा से चुनाव लड़ रहे थे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Uttrakhand CM

उत्तराखंड में कायम रही परंपरा सिटिंग सीएम हारे. भावी भी नहीं जीत सके.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तराखंड में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी तीनों ही दलों के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अपना विधानसभा चुनाव नहीं जीत सके हैं. भाजपा नेता व राज्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हारे हैं. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत लालकुआं से चुनाव हार गए. आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल भी इस चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से चुनाव हारे हैं.  कांग्रेस के बड़े हरीश रावत नेता कुमाऊं की लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्नल अजय कोठियाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके.

धामी को खटीमा से कांग्रेस के कापड़ी ने हराया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से चुनाव हारे हैं. धामी वर्तमान में उत्तराखंड के सीएम हैं वह अपनी मौजूदा सीट खटीमा से चुनाव लड़ रहे थे. यहां से पिछला चुनाव जीतने के बावजूद इस चुनाव में पुष्कर सिंह धामी लगातार पीछे चल रहे थे और अंत में कांग्रेस उम्मीदवार ने उन्हें चुनाव हरा दिया. बीते पांच वर्षों में धामी उत्तराखंड के तीसरे सीएम थे. खटीमा से भुवन चंद कापड़ी को 44 हजार 479 वोट मिले, जबकि मुख्यमंत्री धामी को केवल 37245 वोट मिल सके. कापड़ी ने यहां तक मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए 52 फीसदी वोट हासिल किए और अपनी जीत दर्ज की.

यह भी पढ़ेंः पंजाब के वोटरों ने ठोंकी ताली... 'गुरु' गुड़ हो गया 'चेला' शक्कर बन गया

बीजेपी के बिष्ट ने हराया हरीश रावत को
वहीं उत्तराखंड विधानसभा का चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बड़े हरीश रावत नेता कुमाऊं की लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. यहां से बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट ने जीत दर्ज की है. यहां हुए मुकाबले में हरीश रावत करीब 14 हजार वोटों से हार गए हैं. लाल कुआं विधानसभा में हरीश रावत को 28251 वोट हासिल हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी मोहन सिंह बिष्ट ने 44851 वोट हासिल किए. बिष्ट करीब 53 फीसदी वोट लेकर विजयी रहे हैं. दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को केवल 33 प्रतिशत वोट हासिल हुए. कांग्रेस के चुनाव जीतने की स्थिति में हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार माना जा रहा था. हरीश रावत की हार के पीछे एक बड़ा कारण लालकुआं सीट से कांग्रेस की बागी प्रत्याशी संध्या डालाकोटी को भी माना जा रहा है. 

निर्दलीय की वजह से मिली हार हरीश रावत को
हरीश रावत से पहले संध्या डालाकोटी को लालकुआं से कांग्रेस का टिकट दिया गया था. हालांकि बाद में कांग्रेस ने यहां से डालाकोटी का टिकट काट कर हरीश रावत को मैदान में उतारा था. इससे नाराज डालाकोटी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में आ गई. डालाकोटी के बागी होने के कारण कांग्रेस के वोट बैंक में खासी सेंध लगी और यह भी एक कारण है कि हरीश रावत को हार का मुंह देखना पड़ा. हरीश रावत की यह दूसरी बड़ी हार है। पिछले चुनाव में भी हरीश रावत को बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में हरीश रावत हरिद्वार और किच्छा दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़े थे और दोनों से ही वह चुनाव हार गए थे.

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव में बाहुबलियों की ये है स्थिति, राजा भैया आगे तो धनंजय सिंह पीछे, पढ़ें यहां

गंगोत्री सीट से हारे अजय कोठियाल
वहीं उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे कर्नल अजय कोठियाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके. वह उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से अपना चुनाव हार गए हैं. यानी उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी तीनों दलों के प्रमुख चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है. उत्तराखंड की गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कर्नल अजय सिंह कोठियाल केवल 10 फीसदी वोट ही हासिल कर सके उन्हें केवल 5998 वोट मिले हैं. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच रहा और अंत में भाजपा के सुरेशचंद्र चौहान ने गंगोत्री सीट से 28677 वोट हासिल करते हुए अपनी जीत दर्ज की है.

HIGHLIGHTS

  • धामी खटीमा सीट पर कांग्रेस के भुवन चंद कापड़ी से हारे
  • आप का सीएम फेस कर्नल कोठियाल भी सीट नहीं बचा सके
  • हरीश रावत को भितरघात से मिली लालकुआं से हार
BJP congress उप-चुनाव-2022 assembly-elections-2022 pushkar singh dhami Harish Rawat हरीश रावत Ajay Kothiyal uttrakhand assembly Elections 2022 कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड के मुख्यमंत
Advertisment
Advertisment
Advertisment