स्कूल और अस्पताल बनवाने हो तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को खलीलाबाद और बस्ती की जनसभाओं में खुलकर भाजपा सरकार पर हमला बोला.

author-image
Sunder Singh
New Update
kejrival

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को खलीलाबाद और बस्ती की जनसभाओं में खुलकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने बस्ती में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाले कह रहे हैं औरतें बिगड़ जाएंगी हजार-हजार रुपये दे दिये इनको तो. उन्होंने कहा कि अगर तुम न बिगड़े. इतने पैसे डकरा गये तुम लोग, खा गये सरकार के पैसे, लूट लिया सरकार को तुम नहीं बिगड़े. बताओ इनको क्या तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था भी खराब है उसको भी हम सरकार में आने के बाद ठीक करेंगे. यदि आपको अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलानी है और अस्पताल बनवाने हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना .

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के न्यू प्लांस लॅान्च, 200 रुपये से कम में मिलेगा सबकुछ

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लुटेरे हैं केवल पैसा खाने जानते हैं, मैं न खाता हूं न किसी को खाने देता हूं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में उमड़ी भीड़ को देखकर कहा कि मुझे लगता है बस्ती और खलीलाबाद की विधनसभाओं के नतीजे तो आज ही आ गये. उन्होंने खलीलाबाद में कहा कि मुझे लगता है यहां की जनता ने छोटे भाई आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुबोध यादव को विधायक बनाने का निर्णय आज ही कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बहुत बड़े-बड़े काम किये हैं. सरकारी स्कूल शानदार कर दिये. ढेरों नए स्कूल बनाए हैं. उन्होंने जनता से पूछा यहां योगी जी ने कितने स्कूल बनाए हैं. हमारे यहां एक जज का, अफसर का, मजदूर का बच्चा एक ही डेस्क पर बैठकर पढ़ते हैं. बाबा साहब के अम्बेडकर के सपने को दिल्ली की सरकार ने पूरा किया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा बाबा साहब के अधूरे सपनों को केजरीवाल पूरा करेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमने सरकारी स्कूल बनाए, मोहल्ला क्लीनिक बनाए. बीमारी की इलाज का पैसा भी दिल्ली की सरकार देती है. ये केवल आम आदमी पार्टी की सरकार कर सकती है. 24 घंटे बिजली फ्री बिजली कर दी. यूपी में होना चाहिये या नहीं. आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो हर महिला को महीने में एक हजार रुपये देंगे. यूपी में रोजगार देंगे. जब तक रोजगार नहीं मिलता बेरोजगारी भत्ता देंगे.

Source : News Nation Bureau

election news आम आदमी पार्टी यूपी चुनाव आप न्यूज chunav news
Advertisment
Advertisment
Advertisment