West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में आज 7वें चरण में मतदान हुआ. सातवें चरण में कुल 34 सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में 284 उम्मीदवारों का भविष्य EVM में बंद हो चुका है. इस चरण में सभी की निगाहें ममता बनर्जी के गृह क्षेत्र भबानीपुर (Bhabanipur) पर टिकी हुई हैं. ममता बनर्जी भबानीपुर की निवासी भी हैं. वे यहीं से विधायक थीं लेकिन इस बार उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा है. इस सीट पर टीएमसी से सोभनदेब चट्टोपाध्याय और बीजेपी से रुद्रनिल घोष चुनावी मैदान में हैं.
आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट के बर्नपुर के नई बस्ती फ्री प्राइमरी स्कूल के पास भीड़ कर रहे लोगो पर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने लाठियां बरसाईं.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5.31 बजे तक 75.06% मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद ममता ने अपनी जीत का दावा किया.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3:31 बजे तक 67.27% मतदान हुआ है.
दक्षिण दिनाजपुर - 58.83
मालदा - 58.10
मुर्शिदाबाद - 60.50
दक्षिण कोलकाता - 41.66
पश्चिम वर्धवान - 50.47
दुर्गापुर : पश्चिम के दुर्गापुर शहर के पांडेश्वर विधानसभा के 237 बूथ नंबर स्थित प्रतापपुर इलाके में टीएमसी नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप केंद्रीय सुरक्षा बलों पर लगा है.
दक्षिण दिनाजपुर - 39.59℅
मालदा - 40.15℅
मुर्शिदाबाद - 42.43℅
दक्षिण कोलकाता - 27.56℅
पश्चिम बर्धमान - 34.17℅
बंगाल में सुबह 11 बजे 37 फीसद से अधिक मतदान हुआ
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल नर आरोप लगाया कि रानीगंज के बकतार नगर हाई स्कूल स्थित बूथ पर टीएमसी का पोलिंग एजेंट ममता बनर्जी की तसवीर वाली टोपी पहन कर बैठा है.
बंगाल में सुबह 9 बजे तक 5 फीसद मतदान हुआ.
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने परिजनों के साथ किया मतदान.
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भवानीपुर में वोट डालने के बाद कहा कि ममता बनर्जी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर सत्ता में आ रही हैं.
दुर्गापुर : दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से 231 नंबर बूथ पर ईवीएम ख़राब होने की वजह से अभी तक वोटिंग नही शुरू हो पाई है. मतदान कर्मी ईवीएम को ठीक करने में लगे है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
भवानीपुर से टीएमसी के सोभनदेब चट्टोपाध्याय और बीजेपी से रुद्रनिल घोष चुनावी मैदान में हैं.
सातवें चरण में भवानीपुर विधानसभा सीट पर भी मतदान किया जा रहा है. यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्तमान विधायक हैं.
सातवें चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है
पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण का मतदान किया जा रहा है. इसमें कुल 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
-
Apr 26, 2021 18:30 ISTआसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट पर बवाल
आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट के बर्नपुर के नई बस्ती फ्री प्राइमरी स्कूल के पास भीड़ कर रहे लोगो पर केंद्रीय सुरक्षा बलों ने लाठियां बरसाईं.
-
Apr 26, 2021 17:54 ISTपश्चिम बंगाल चुनावः शाम 5:31 बजे तक 75.06% मतदान हुआ
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार शाम 5.31 बजे तक 75.06% मतदान हुआ है.
-
Apr 26, 2021 16:49 ISTLIVE: पश्चिम बंगाल चुनावः कोलकाता में ममता बनर्जी ने डाला वोट, किया जीत का दावा
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद ममता ने अपनी जीत का दावा किया.
-
Apr 26, 2021 15:54 ISTपश्चिम बंगाल चुनावः दोपहर साढ़े 3 बजे तक 67.27% हुआ मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में आज वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार दोपहर 3:31 बजे तक 67.27% मतदान हुआ है.
67.27% voter turnout recorded till 3.31pm in the seventh phase of West Bengal Assembly elections pic.twitter.com/WrP2xzEkpY
— ANI (@ANI) April 26, 2021
-
Apr 26, 2021 13:47 ISTबंगाल में 1 बजे तक वोटिंग
दक्षिण दिनाजपुर - 58.83
मालदा - 58.10
मुर्शिदाबाद - 60.50
दक्षिण कोलकाता - 41.66
पश्चिम वर्धवान - 50.47 -
Apr 26, 2021 13:36 IST
दुर्गापुर : पश्चिम के दुर्गापुर शहर के पांडेश्वर विधानसभा के 237 बूथ नंबर स्थित प्रतापपुर इलाके में टीएमसी नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप केंद्रीय सुरक्षा बलों पर लगा है.
-
Apr 26, 2021 11:56 ISTसुबह 11 बजे तक की पोलिंग
दक्षिण दिनाजपुर - 39.59℅
मालदा - 40.15℅
मुर्शिदाबाद - 42.43℅
दक्षिण कोलकाता - 27.56℅
पश्चिम बर्धमान - 34.17℅ -
Apr 26, 2021 11:46 IST
बंगाल में सुबह 11 बजे 37 फीसद से अधिक मतदान हुआ
-
Apr 26, 2021 11:19 IST
आसनसोल : आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल नर आरोप लगाया कि रानीगंज के बकतार नगर हाई स्कूल स्थित बूथ पर टीएमसी का पोलिंग एजेंट ममता बनर्जी की तसवीर वाली टोपी पहन कर बैठा है.
-
Apr 26, 2021 09:17 IST
बंगाल में सुबह 9 बजे तक 5 फीसद मतदान हुआ.
-
Apr 26, 2021 09:15 IST
टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने अपने परिजनों के साथ किया मतदान.
TMC MP Nusrat Jahan Ruhi and her parents cast vote at a polling booth in Kolkata, for the seventh phase of #WestBengalElections2021 pic.twitter.com/xmkkjbw0Gd
— ANI (@ANI) April 26, 2021
-
Apr 26, 2021 08:35 IST
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भवानीपुर में वोट डालने के बाद कहा कि ममता बनर्जी दो तिहाई बहुमत के साथ फिर सत्ता में आ रही हैं.
TMC MP Abhishek Banerjee cast his vote for 7th phase of #WestBengalElections at Mitra Institution in Bhowanipore, Kolkata. He says, "Extremely confident that Mamata Banerjee will be back with 2/3rd majority...People are dying but EC is conducting 8-phase polls to benefit a party" pic.twitter.com/KOL3QfQc7J
— ANI (@ANI) April 26, 2021
-
Apr 26, 2021 07:43 IST
दुर्गापुर : दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट से 231 नंबर बूथ पर ईवीएम ख़राब होने की वजह से अभी तक वोटिंग नही शुरू हो पाई है. मतदान कर्मी ईवीएम को ठीक करने में लगे है.
-
Apr 26, 2021 07:21 ISTपीएम मोदी ने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों मतदान के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है.
The seventh phase of the West Bengal elections takes place today. Urging people to exercise their franchise and follow all COVID-19 related protocols: PM Narendra Modi pic.twitter.com/qkwhR9tGE7
— ANI (@ANI) April 26, 2021
-
Apr 26, 2021 07:07 IST
भवानीपुर से टीएमसी के सोभनदेब चट्टोपाध्याय और बीजेपी से रुद्रनिल घोष चुनावी मैदान में हैं.
-
Apr 26, 2021 07:06 IST
सातवें चरण में भवानीपुर विधानसभा सीट पर भी मतदान किया जा रहा है. यहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वर्तमान विधायक हैं.
-
Apr 26, 2021 07:05 ISTवोटिंग शुरू
सातवें चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है
-
Apr 26, 2021 07:05 IST
पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण का मतदान किया जा रहा है. इसमें कुल 34 सीटों पर वोटिंग हो रही है.