West Bengal Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान किया जाना है. इससे पहले शुक्रवार को बंगाल में बीजेपी और टीएमसी की रैलियां हैं. गृहमंत्री अमित शाह आज बंगाल में रोड शो करेंगे. वहीं बीजेपी प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट भी मागेंगे. 12 बजे अमित शाह एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. दूसरी तरफ ममता बनर्जी की भी बंगाल में तीन रैलियां है. ममता बनर्जी को एक धर्म विशेष को टीएमसी के पक्ष में वोट देने की अपील के मामले में चुनाव आयोग के नोटिस जा आज जवाब भी देना है. पश्चिम बंगाल चुनाव से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए www.newsnationtv.com के साथ...
-
Apr 09, 2021 17:39 IST
बीजेपी के विधायकों ने अभी हमसे संपर्क नहीं किया है. मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन वह करेंगे. जिस दिन हमारी सरकार आएगी बीजेपी के विधायक हमसे संपर्क करेंगे: AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल
-
Apr 09, 2021 17:39 IST
2 तारीख को हमारी सरकार आएगी, खेला होबो और हम जीतेंगे. जिन लोगों को हॉर्स ट्रेडिंग करने की आदत है वह यह करेंगे. लेकिन इस बार हॉर्स ट्रेडिंग उस तरफ से नहीं हमारी तरफ से होगी. हमारे लोग कितने बाहर जा रहे हैं, मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है: AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल
-
Apr 09, 2021 17:38 IST
पश्चिम बंगाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगतदल में रोड शो किया.
-
Apr 09, 2021 15:47 IST
मैं आज भवानीपुर जाकर आया हूं. ममता बनर्जी के कारण ही उनकी पुरानी सीट भी बड़े अंतर से TMC हार रही है: केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह
-
Apr 09, 2021 13:11 IST
शाह बोले- पिछले तीन चरण के मतदान ने बंगाल की जनता का मूड बता दिया है. 2 मई के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
-
Apr 09, 2021 13:09 IST
शाह बोले- 2 मई को सरकार बनने के बाद लोगों को किसान निधि का पूरा पैसा दिया जाएगा.
-
Apr 09, 2021 13:07 IST
कोरोना के बढ़ते मामलों पर अमित शाह ने कहा कि सभी अधिकार राज्यों के पास हैं कि उन्हें लॉकडाउन लगाना है कि नहीं.
-
Apr 09, 2021 13:05 IST
ममता की मुस्लिमों से वोट देने की अपील पर शाह बोले कि ये वोटरों को तय करना है कि उन्हें किसका साथ देना है.
-
Apr 09, 2021 12:48 IST
अमित शाह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ. इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप हिंसा करिए.
-
Apr 09, 2021 12:47 IST
शाह बोले- जिस प्रकार से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं, कहीं और जा रहे हैं ये डर उनको सता रहा है.
-
Apr 09, 2021 12:47 IST
बंगाल में एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी और एक एम्स बनाया जाएगा.
-
Apr 09, 2021 12:46 IST
शाह बोले- टीएमसी लागातार अपना आपा खोती जा रही है. मोदी जी शरणार्थियों के लिए कानून लेकर आए.
-
Apr 09, 2021 12:45 IST
अमित शाह ने कहा कि हम सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं. महिला सुरक्षा का बुरा हाल है. इसके लिए भी जल्द कदम उठाए जाएंगे.
-
Apr 09, 2021 12:44 IST
शाह बोले- बंगाल में एक लाख करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट लाए गए हैं.
-
Apr 09, 2021 12:43 IST
शाह बोले-ममता ने मुस्लिम वोटर्स से टीएमसी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
-
Apr 09, 2021 12:41 IST
शाह बोले- बंगाल में हर जगह तोलेबाजी और भ्रष्टाचार फैला हुआ है.
-
Apr 09, 2021 12:40 IST
शाह बोले- पश्चिम बंगाल में माफियाओं का राज चल रहा है.
-
Apr 09, 2021 12:39 IST
शाह बोले- केंद्र सरकार ने बंगाल की जनता की भलाई के लिए कई योजनाएं बनाई लेकिन ममता बनर्जी ने उन्हें आम लोगों तक नहीं पहुंचने दिया.
-
Apr 09, 2021 12:39 IST
शाह बोले- बंगाल में कानून व्यवस्था खराब है. ममता सीआरपीएफ पर भी सवाल उठा रहीं हैं.
-
Apr 09, 2021 12:38 IST
शाह- टीएमसी के लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले कर रहे हैं. ममता बनर्जी मुस्लिमों को एकजुट होने के लिए कह रही हैं.
-
Apr 09, 2021 12:37 IST
शाह बोले- बीजेपी को बंगाल के लोगों का समर्थन मिल रहा है लेकिन टीएमसी अराजकता फैलाने का काम कर रही है.
-
Apr 09, 2021 12:36 IST
शाह बोले ममता बनर्जी की निराशा उनके भाषणों में दिखाई दे रही है.
-
Apr 09, 2021 12:35 IST
शाह बोले- ममता बनर्जी की निराशा साफ दिखाई दे रही है.
-
Apr 09, 2021 12:34 IST
शाह बोले- पहले तीन चरणों में बीजेपी बंगाल में 63 से 68 सीटें जीत रही है.
-
Apr 09, 2021 12:33 ISTअमित शाह की प्रेस कांफ्रेंस
गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस शुरू
-
Apr 09, 2021 12:02 IST
CJI ने कहा कि आप अपनी सारी बात हाईकोर्ट में ही रखें.
-
Apr 09, 2021 12:01 IST
याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील विवेक नारायण शर्मा ने दलील दी कि इस कथित हमले के बाद ममता के टांग हिलाते हुए वीडियो में नज़र आई, ऐसा लगता है कि ये हमला मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश थी
-
Apr 09, 2021 12:00 ISTममता पर हमले के मामले की जांच की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
नन्दीग्राम में ममता बनर्जी पर पिछले दिनों हुए कथित हमले का सच सामने के लिये CBI जांच की मांग पर SC ने सुनवाई से इंकार किया। SC ने याचिकाकर्ता को कलकत्ता HC जाने को कहा
-
Apr 09, 2021 08:48 ISTजेपी नड्डा करेंगे रोड शो
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आज पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर रोड शो हैं.
सुबह 11.40 - 12.30 बजे राजाराट में रोड शो
दोपहर 1.05 - 1.45 बजे चकदा चौराष्ठ से चकदा रथटला में रोड शो
दोपहर 1.50 - 2.20 बजे पुमलिया गांव में दिलीप विस्वास के घर करेंगे लंच
दोपहर 3.10 - 4 बजे विजय राम से बाजे प्रतापपुर में रोड शो
दोपहर 4.10 - 5 बजे संगठन की करेंगे बैठक
-
Apr 09, 2021 08:39 ISTममता देंगी चुनाव आयोग के नोटिस जा जवाब
ममता बनर्जी आज चुनाव आयोग के नोटिस जा भी जवाब देंगी. मुस्लिमों के टीएमसी के पक्ष में वोट देने की अपील को लेकर चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को नोटिस भेजा था.
-
Apr 09, 2021 08:38 ISTममता बनर्जी की तीन रैलियां
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आज तीन रैलियां हैं. सुबह 11 बजे वह जमालपुर में जनसभा करेंगी. इसके बाद दोपहर 1 बजे मेमारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं दोपहर तीन बजे वह वर्धमान उत्तर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
-
Apr 09, 2021 08:36 ISTअमित शाह करेंगे रोड शो
गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में रोड को करेंगे. 12 बजे वह प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे भवानीपुर में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. इसके बाद शाम 4 बजे जगतदल और 6 बजे मध्यमग्राम में उनका रोड शो है.
-
Apr 09, 2021 08:32 IST
पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान होना है.