Advertisment

छुटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच बंगाल में अब तक 76.07% हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है. अंतिम चरण के लिए कुल  84 लाख 77 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Bengal Polls

LIVE: पश्चिम बंगाल में 8वें और आखिरी चरण के लिए 35 सीटों पर वोटिंग( Photo Credit : ANI)

Advertisment

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. आखिरी चरण में जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं, उनमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. इसी दिन वैष्णनगर और कूचबिहार जिले के सीतलकुची के 126 नंबर बूथ पर भी मतदान होगा. 8वें और अंतिम चरण के लिए कुल  84 लाख 77 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगे. इसमें 43 लाख 55 हजार 835 पुरुष मतदाता हैं, तो 41 लाख 21 हजार 735 महिला मतदाता हैं. तो वहीं 158 ट्रांसजेंडर मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. आठवें चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 11860 है. 

HIGHLIGHTS

  • बंगाल में आखिरी चरण के लिए वोटिंग
  • आज 35 विधानसभा सीटों पर मतदान
  • कुल 11860 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
  • Apr 29, 2021 18:33 IST

    भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों के 11,860 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक 76.07% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. 



  • Apr 29, 2021 18:27 IST

    पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित टीएमसी सांसद डॉ. संतनु सेन ने सर्बंगला विद्यामंदिर काशीपुर, बेलगछिया, उत्तरी कोलकाता के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.



  • Apr 29, 2021 17:51 IST

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 5.32pm तक 76.07% मतदान हुआ है. इस दौरान कई जगह पर छिटपुट हिंसा भी हुई है.



  • Apr 29, 2021 15:45 IST

    भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शाम 3.37 बजे तक 68.46% मतदान हुआ. 



  • Apr 29, 2021 15:29 IST

    पश्चिम बंगाल के आठवें चरण में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शिदाबाद के एक मतदान केंद्र पर वोट डाले.



  • Apr 29, 2021 13:49 IST

    पश्चिम बंगाल बीरभूम के बरकोला घाट इलाके में स्थित बूथ नंबर 12 में तृणमूल कर्मियों ने दो बीजेपी कार्यकर्ताओं को लाठी डंडों से पीटा. घटना की खबर सुन मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना है.



  • Apr 29, 2021 13:09 IST

    पश्चिम बंगाल में 8वें और आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्य में दोपहर 1 बजे तक 39.36 फीसदी मतदान हो चुका है.



  • Apr 29, 2021 11:53 IST

    पश्चिम बंगाल में 8वें और आखिरी चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. राज्य में सुबह 11 बजे तक 37.80 फीसदी मतदान हो चुका है. 11 बजे तक मालदा में 41.58 फीसदी,  मुर्शिदाबाद में 41.04 फीसदी, उत्तरी कोलकाता में 27.60 फीसदी और बीरभूम में 38.11 फीसदी मतदान हुआ है.



  • Apr 29, 2021 11:12 IST

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला. 



  • Apr 29, 2021 10:34 IST

    बीरभूम जिले के नानूर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार तारकेश्वर साह की गाड़ी पर हमला हुआ है. गाड़ी में तोड़फोड़ का आरोप टीएमसी कर्मियों पर लगा है. बताया जाता है कि जब वे सावदा बूथ के पास गए थे, तभी टीएमसी कर्मियों ने उनकी गाड़ी पर यह हमला किया. आरोप है कि पुलिस के सामने ही इस घटना को अंजाम दिया गया.



  • Apr 29, 2021 09:48 IST

    शीतलकुची से टीएमसी उम्मीदवार पार्थ प्रतिमा राय बीजेपी नेता के बूथ के अंदर झंडा लगा गाड़ी लेकर पहुंचने को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर को धमकाते और उन्हें भाजपा का दलाल कहते नजर आए.



  • Apr 29, 2021 09:48 IST

    पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के सीतलकुची के 126 नंबर बूथ पर पिछले दिनों चुनाव के दौरान सीआरपीएफ द्वारा कथित तौर पर चलाए गए गोली से 4 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद वहां मतदान को रद्द करना पड़ा था. आज एक बार फिर यहां मतदान कराया जा रहा है.  सुबह से ही कोरोना प्रोटोकॉल और कड़ी सुरक्षा के बीच लोग यहां मतदान कर रहे हैं. हालांकि पहले की तरह इस बार इतना उत्साह लोगों में नहीं दिख रहा है. 



  • Apr 29, 2021 08:48 IST

    मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र साहा ने वोट डाला. उन्होंने कहा, 'यहां उम्मीदवार भी सुरक्षित नहीं हैं. TMC के गुंडों ने बहुत से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है. कुछ मतदान केंद्र में हमारे मतदान एजेंट को घुसने नहीं दिया जा रहा है.'



  • Apr 29, 2021 08:37 IST

    8वें चरम के लिए जारी मतदान के बीच कोलकाता में महाजाति सदन के बाहर एक चलती कार से बमबारी की घटना सामने आई है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.



  • Apr 29, 2021 08:29 IST

    बीरभूम के मतदान केंद्र संख्या 188 पर EVM में तकनीकी समस्या के कारण मतदान आधे घंटे देर से शुरू हुआ. एक व्यक्ति ने बताया कि मैं यहां 6 बजे सुबह से खड़ा हूं और 7:30 हो गया लेकिन अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है, बोला गया है कि मशीन खराब है.



  • Apr 29, 2021 07:37 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए चल रहे मतदान में लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वोट डालने की अपील की है.



  • Apr 29, 2021 07:20 IST

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए.



  • Apr 29, 2021 06:59 IST

    शान्तिनिकेतन में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की कतार लगी हुई है; पश्चिम बंगाल के आठवें और अंतिम चरण के मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होंगे.



Narendra Modi Mamata Banerjee नरेंद्र-मोदी ममता-बनर्जी west-bengal-assembly-election bengal-8th-phase-polling बंगाल-वोटिंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment