पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Election Result 2021) के कल नतीजे आने वाले हैं. उससे तमाम चैनलों के एग्जिट पोल्स (West Bengal Exit Polls Result 2021) सामने आ चुके हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में एक बार फिर से ममता सरकार की वापसी होती दिख रही हैं. हालांकि सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को काफी ज्यादा फायदा होता दिख रहा हैं. तो वहीं कुछ एग्जिट पोल्स ऐसे भी हैं जिन्होंने बीजेपी को बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करते हुए दिखाया है. एग्जिट पोल्स की सबसे बड़ी बात ये रही कि सभी में कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल बेहाल दिखा है.
ये भी पढ़ें- Exit Poll 2021: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन : सर्वे
एबीपी न्यूज सी वोटर
एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता में लौट सकती हैं. इसके एग्जिट पोल्स में बीजेपी को काफी फायदा होता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल के मुताबिक 10 साल से बंगाल की सत्ता में काबिज TMC को 152-164 सीटें मिल सकती हैं तो BJP को 109-121 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन को 14-25 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के आंकड़े 292 सीटों के हैं, क्योंकि 2 सीटों पर वोटिंग नहीं हो पाई है. एबीपी न्यूज सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक टीएमसी को 42.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं तो बीजेपी को 39.2 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन को 15.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं तो अन्य के खातों में 3.3 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा का चुनाव 27 मार्च को आरंभ हुआ था. मतों की गिनती 2 मई को होगी.
रिपब्लिक टीवी-CNX
रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल नतीजों के मुताबिक बंगाल में बीजेपी, ममता बनर्जी की टीएमसी को पछाड़ सकती है. चैनल के एग्जिट पोल आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी+ को 128 से 138 सीटें मिलने के आसार हैं, जबकि बीजेपी बहुमत के आंकड़े के करीब जा सकती है. रिपब्लिक के एग्जिट पोल में बीजेपी+ को 138 से 148 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन 11 से 21 सीटें हासिल कर सकता है. एग्जिट पोल बताते हैं कि जमीनी स्तर पर पकड़ ढिली होने के बावजूद टीएमसी अभी भी 158 सीटें जीतने में कामयाब हो सकती है, जो 148 के जादुई आंकड़े से 10 अधिक है. दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा की 292 सीटों के लिए चुनाव परिणाम आएंगे.
ये भी पढ़ें- kerala exit poll 2021: केरल में इतिहास बनाएगी LDF! UDF को इतनी सीटें मिलनी की उम्मीद
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट का अनुमान
टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रेट के एग्जिट पोल में कहा गया है कि टीएमसी को 142-152 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी 125-135 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 16-26 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. बीजेपी का वोट शेयर सत्तारूढ़ टीएमसी के मुख्य चुनौती के रूप में उभरा है. बीजेपी को 2016 में 10.2 प्रतिशत वोट मिले थे. इसबार इसमें 29.0 प्रतिशत के बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. बीजेपी को 39 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
टाइम्स नाउ सी वोटर
टाइम्स नाउ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी को 158 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 115 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. लेफ्ट-कांग्रेस को 22 सीटें मिल सकती हैं तो अन्य के खातों में कोई सीट नहीं जाएगी.
जन की बात
जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 174 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है तो टीएमसी को 112 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. लेफ्ट कांग्रेस को महज 6 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. इसके अलावा इंडिया टीवी-पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 173-192 सीटें मिलने की बात कही गई है तो टीएमसी को महज 66-88 सीटें मिलने की बात कही गई है. कांग्रेस को 7-12 सीटें मिल सकती हैं.
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर
- ज्यादातर एग्जिट पोल्स में ममता सरकार की हो सकती है वापसी
- जन की बात के सर्वे में बीजेपी की सरकार बन रही है