Advertisment

गुजरात चुनाव: रुझानों में पिछड़ने पर गहलोत बोले, नतीजे जो भी हों कांग्रेस राज्य में विजेता

गुजरात चुनाव नतीजों में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद राज्य में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि नतीजा जो भी हो लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव में विजेता है, भले ही वो बीजेपी को हराने में कामयाब न हो।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
गुजरात चुनाव: रुझानों में पिछड़ने पर गहलोत बोले, नतीजे जो भी हों कांग्रेस राज्य में विजेता

अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

Advertisment

गुजरात चुनाव नतीजों में कांग्रेस के पिछड़ने के बाद राज्य में चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने कहा कि नतीजा जो भी हो लेकिन कांग्रेस पार्टी चुनाव में विजेता है, भले ही वो बीजेपी को हराने में कामयाब न हो।

अशोक गहलोत का बयान कांग्रेस की हार को साबित कर रहा है, लेकिन फिर भी वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं।

गहलोत ने कहा, 'बीजेपी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने भावात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा। मोदी ने मतदाताओं से कहा कि वह गुजरात के बेटे हैं। उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।'

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, 'लेकिन कांग्रेस ने वास्तविक चुनाव अभियान किया और किसानों, दलितों, जनजातियों और व्यापारियों से संबंधित मुद्दों पर बात की। हमने लोगों से बात करने के बाद गुजरात के लोगों के लिए अपने घोषणापत्र को औपचारिक रूप दिया।'

यह पूछे जाने पर कि क्या गुजरात में जीत या हार का श्रेय पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया जाएगा? इसके जवाब में गहलोत ने कहा कि यह काल्पनिक सवाल है।

और पढ़ें: Live हिमाचल प्रदेश चुनाव नतीजे: BJP बहुमत की ओर, 44 सीटों पर आगे

उन्होंने कहा, 'काल्पनिक बाते नहीं करें। जो भी चुनाव परिणाम होंगे, कांग्रेस और राहुल गांधी ही असली विजेता हैं।'

गुजरात की सभी 182 सीटों के रुझान सामने आने के बाद बीजेपी बहुमत के साथ जीतती हुई नजर आ रही है। बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस गठबंधन 77 सीटों पर आगे चल रही है।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से कांग्रेस के राजगुरु शंकर को हराकर जीत दर्ज की है।

और पढ़ें: शीतकालीन सत्र: गुजरात-हिमाचल चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर संसद पहुंचते ही पीएम मोदी ने दिखाया विक्टरी साइन

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi BJP congress Gujarat Polls Gujarat Assembly election results
Advertisment
Advertisment
Advertisment