सचिन पायलट का जन्म 7 सितंबर सन् 1977 को उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में हुआ था. नोयडा में वेदपुरा उनका पुश्तैनी गांव है. उनके पिता राजेश पायलट कांग्रेस के जाने-माने नेता और केंद्रीय मंत्री थे.सचिन पायलट ने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के एयर फ़ोर्स बाल भारती स्कूल से प्राप्त की तथा नई दिल्ली के ही सेंट स्टीफ़ेंस कॉलेज से स्नातक किया, तत्पश्चात उन्होंने अमेरिका के पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से प्रबंधन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की. सचिन पायलट ने सन् 2004 में सारा अब्दुल्लाह से विवाह किया, जो कश्मीर के दिग्गज नेता फ़ारुक अब्दुल्ला की बेटी हैं. सचिन पायलट के दो बेटे हैं नाम आरान और वेहान पायलट.
राजनीतिक सफर
सचिन पायलट ने 10 फ़रवरी के दिन कांग्रेस से जुड़ने के साथ अपने राजनीतिक जीवन का पदार्पण किया. वे 14वीं लोकसभा में कांग्रेस की ओर दौसा से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की. इस समय उनकी आयु मात्र 26 वर्ष थी, जो भारत में सबसे कम आयु में सांसद बनने का कीर्तिमान भी था. इसके बाद 15वीं लोकसभा अर्थात 2009 के लोकसभा के चुनाव में वे अजमेर से सांसद चुने गए. सचिन पायलट पहले ऐसे भारतीय केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्होंने क्षेत्रीय सेना में अपनी सेवा दी है, वे 6 सितंबर सन् 2012 को क्षेत्रीय सेना में सम्मिलित हुए. 21 जनवरी 2014 से उन्होंने राजस्थान के कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष का पद भी संभाला है. प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट की भूमिका और भी अहम हो गई.
Source : News Nation Bureau