चुनाव प्रचार से लेकर बड़ी-बड़ी रैलियों के भाषण तक पर इस वक्त सोशल मीडिया का कब्ज़ा हो चुका है. नेता भी समझ चुके हैं कि इसका प्रभाव भीड़ जुटाने से भी कहीं ज्यादा है, जो एक-एक व्यक्ति पर प्रभाव डालता है. लिहाजा, उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान के बीच सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल हो रहा है. इस बीच उत्तर देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. इस बार का चुनाव डिजिटल चुनाव इसलिए भी माना जा रहा है, क्योंकि चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया और स्मार्ट फोन के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम समय में अपनी बात पहुंचाई जा सकती है. इस बीच प्रदेश के बड़े नेताओं के सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स की संख्या में भी बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हों या फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव या फिर बसपा सुप्रीमो मायावती या फिर कांग्रेस की प्रियंका गांधी ये सभी उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत के दावे कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर नए साल से अब तक उत्तर प्रदेश के इन दिग्गज नेताओं की फॉलोवर्स की संख्या पर पेश है सेय्यद आमिर हुसैन की यह रिपोर्ट.
योगी आदित्यनाथ का टविटर ग्राफ
ट्विटर पर 1 फ़रवरी 2022 को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 1 करोड़ 73 लाख 79 हज़ार 413 फॉलोवर्स थे जो 14 फरवरी तक बढ़कर 1 करोड़ 76 लाख 53 हज़ार 658 फॉलोवर्स हो गए.... सिर्फ 45 दिन में योगी आदित्यनाथ के 2 लाख 74 हज़ार 245 फॉलोवर्स बढ़ गए जो अब तक के सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है यानी रोज़ाना करीब 6 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ रहे हैं
आखिलेश यादव का ट्विटर ग्राफ
ट्विटर पर 1 फ़रवरी 2022 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 1 करोड़ 57 लाख 422 फॉलोवर्स थे जो 14 फरवरी 2022 को 1 करोड़ 58 लाख 70 हज़ार 312 फॉलोवर्स हो गए....सिर्फ 45 दिनो में 1 लाख 69 हज़ार 890 फॉलोवर्स बढ़ गए यानी करीब 3775 फॉलोवर्स रोजाना बढ़े
प्रियंका गांधी का ट्विटर ग्राफ
ट्विटर पर 1 फ़रवरी 2022 को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 45 लाख 14 हज़ार 516 फॉलोवर्स थे जो 14 फरवरी 2022 को 45 लाख 87 हज़ार 373 फॉलोवर्स हो गए....सिर्फ 45 दिनो में 72 हज़ार 857 फॉलोवर्स बढ़ गए यानी रोज़ाना करीब 1619 फॉलोवर्स रोजाना बढ़ रहे हैं।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती का ट्विटर ग्राफ
ट्विटर पर 1 फ़रवरी 2022 को बसपा सुप्रीमो मायावती के 24 लाख 31 हज़ार 677 फॉलोवर्स थे जो 14 फरवरी 2022 को 24 लाख 90 हज़ार 16 फॉलोवर्स हो गए....सिर्फ 45 दिनो में 58 हज़ार 339 फॉलोवर्स बढ़ गए यानी रोज़ाना करीब 1296 फॉलोवर्स रोजाना बढ़ रहे हैं.
यानी ट्विटर ग्राफ में सीएम योगी आदित्यनाथ का अब भी बोलबाला है. आज भी सबसे ज्यादा ट्विटर पर फॉलोवर्स योगी के बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election : दूसरे चरण में BJP और SP के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
फेसबुक पर इन नेताओं का हाल
योगी आदित्यनाथ के फेसबुक पर 60 लाख 60 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स है, जबकि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के फेसबुक पर 70 लाख 30 हज़ार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वहीं, प्रियंका गांधी के 40 लाख 30 हज़ार फॉलोवर्स हैं. फेसबुक पर अखिलेश यादव डंका बजा रहे हैं. यानी फेसबुक पर अखिलेश के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल साइट्स पर इन नेताओं के फॉलोवर्स की संख्या जिस तरह से बढ़ रही है, क्या वो नतीजों में भी देखने को मिलेगा? यह तो चुनाव नतीजे के बाद ही पता चल पाएगा.
Source : Sayyed Aamir Husain