UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है. यह लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर मरहम की तरह है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. मगर उपचुनाव में भाजपा के 9 में से 7 प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. इस जीत का श्रेय भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी को भी जाता है. लोकसभा में हार के बाद सीएम योगी संगठन की कार्यशैली से काफी निराश थे. यही वजह है कि इस बार उन्होंने सारी तैयारी अपनी देखरेख में की. सीएम योगी की रणनीति ने भाजपा को बड़ी जीत दिलाई है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र-झारखंड में BJP की अग्निपरीक्षा, जानिए दोनों राज्यों में क्यों कमल खिलना है जरूरी?
उम्मीदवारों के चयन में सीएम योगी की चली
सीएम योगी ने इस बार उपचुनाव में खुद उम्मीदवारों का चयन किया. सूत्रों की मानें लोकसभा चुनाव में जहां उनके उम्मीदवारों की लिस्ट को रिजेक्ट कर दिया गया था. यहीं बड़ी हार का कारण बना. इस बार सीएम योगी ने पुरानी गलती नहीं दोहराई और प्रत्याशी का चयन खुद किया. इसके लिए उन्होंने एक टीम भी तैयार की थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Elections Result : महाराष्ट्र में महायुति को मिल रही बंपर जीत, जानें किन कारणों से मिली महाविजय
सीएम योगी ने खुद ली थी जिम्मेदारी
सीएम योगी ने इस बार उपचुनाव की जिम्मेदारी खुद ली थी. सीएम योगी ने लगातार बैठकें कीं. 30 लोगों की एक टीम भी तैयार की. इसमें कई मंत्री और विधायक भी शामिल थे. सीएम योगी ने हर विधानसभा सीट पर दस लोगों की टीम तैयार की थी. उन्होंने विभिन्न क्षेत्र में जाकर लोगों को पार्टी के खिलाफ विपक्ष द्वारा फैलाई गईं भ्रांतियों को दूर करने का काम किया.
हिट हुआ 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा
सीएम योगी ने उपचुनाव में नया नारा दिया था कि 'बंटेंगे तो कटेंगे', जो काफी हिट हुआ. सीएम योगी के नारे के जवाब में समाजवादी पार्टी ने लगातार कई नारे निकाले. मगर सभी फीके साबित हुए. सीएम योगी ने इस नारे के जरिए हिंदू वोटों को बांधा. इसका असर कुंदरकी सीट पर देखने को मिला. कुंदरकी सीट पर हिंदू एकता का असर दिखाई दिया. कुंदरकी सीट पर मुस्लिम राजपूतों का भी काफी योगदान रहा.