Jharkhand Poll 4th Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बेहद गर्म है. आज चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल मिलाकर 221 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 47.85,009 है. आज धनबाद, जमुआ, बोकारो, चंदनकियारी, देवघर, बाघमारा, मधुपुर, बागोदर, गांडेय, गिरिडीह, टुंडी, डुमरी, सिंदरी, निरशा और झारिया सीट पर वोटिंग हो रही है. अब आपको बताते हैं कि साल 2014 के दौरान इन 15 सीटों मतदान पर कैसा रहा था और किसने कितनी सीटों पर बाजी मारी थी.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll 4th Phase Live Updates: चौथे चरण में 15 सीटों पर मतदान जारी
1. धनबाद
जीत- राज सिन्हा ने मन्ना (BJP)
हार - मन्नान मलिक (कांग्रेस)
जीत का अंतर- 52,997
2. जमुआ
जीत- केदार हजरा(BJP)
हार- सत्य नारायण दास (झाविमो)
जीत का अंतर- 23100
3. बोकारो
जीत - ताला मरान्डी (BJP)
हार -लोबिन हेम्बरम (झाविमो)
जीत का अंतर -712
4. चंदनकियारी
जीत- अमर कुमार बाउरी (झाविमो)
हार - उमा कान्त रजक (आजसु पार्टी)
जीत का अंतर -34164
5. देवघर
जीत - नारायण दास( BJP)
हार- सरेश पासवान (RJD)
जीत का अंतर - 45152
6. बाघमारा
जीत-दुलू महतो (BJP)
हार- जलेश्वर महतो ( JDU)
जीत का अंतर - 29623
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील- लोकतंत्र के पर्व का बनें भागीदार
7. मधुपुर
जीत - राज पालीवार (BJP)
हार - हाजी हुसैन अंसारी (झाविमो)
जीत का अंतर- 6884
8. बगोदर
जीत -नागेन्द्र महतो (BJP)
हार -विनोद कुमार सिंह (CPIM)
जीत का अंतर- 4339
9 गाडेय
जीत -जयप्रकाश वर्मा (BJP)
हार- सालखन सोरेन (झामुमो)
जीत का अंतर-10279
10. गिरिडीह
जीत- निर्भय कुमाप शाहाबादी (BJP)
हार - सुदिव्य कुमार (झामुमो)
जीत का अंतर-9933
11. टुन्डी
जीत- राज किशोर महतो (आजसु पार्टी)
हार - मथुरा प्रसाद महतो (झामुमो)
जीत का अंतर -1126
12. डुमरी
जीत - जगरमाथ महतो (झामुमो)
हार - लालचंद महतो (BJP)
जीत का अंतर- 32481
13. सिन्दरी
जीत - फुलचंद मंडल (BJP)
हार - आनन्द महतो ( माक्सर्सिस्ट कोऑर्डिनेशन)
जीत का अंतर- 6548
14. निरसा
जीत - अरूप चटर्जी ( माक्सर्सिस्ट कोऑर्डिनेशन )
हार - गणेश मिश्र (BJP)
जीत का अंतर -1035
15. झारिया
जीत - संजीव सिंह (BJP)
हार- नीरज सिंह ( Congress)
जीत का अंतर -33692
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: चौथे चरण में 2 मंत्री, 7 पूर्व मंत्री और 14 विधायकों का भविष्य होगा तय
गौरतलब है कि साल 2014 में झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी थी. वहीं आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में 50 सीटों मतदान हो चुका है. आज चौथे चरण को लेकर 15 सीटों पर वोटिंग जारी है जबकि बाकी 16 सीटों पर अगले यानी आखिरी चरण में चुनाव होने हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो