Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से 65 सीटों पर चार चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है, जो 30 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हुए. अब राज्य में सिर्फ आखिरी दौर की जंग बाकी है. चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण में आज मतदान होने वाला है. इस चरण में कुल 16 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें से 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे और बाकी 11 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इन सीटों में अनुसूचित जनजाति के लिए 7 सीटें आरक्षित है, जबकि 9 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए हैं.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: अंतिम चरण में शिबू सोरेन के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर
इस चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें 1-राजमहल, 2-बोरियो (एसटी), 3-बरहेट (एसटी), 4-लिट्टीपाड़ा (एसटी), 5-पाकुड़, 6-महेशपुर (एसटी), 7-शिकारीपाड़ा (एसटी), 10-दुमका (एसटी), 11-जामा (एसटी), 12-जरमुंडी, 8-नाला,9-जामताड़ा, 14-सारठ, 16-पोडैयाहाट,17-गोड्डा और 18-महगामा सीट शामिल हैं. यह 16 विधानसभा सीट कुल 6 जिलों के अंतर्गत आती हैं. साहेबगंज जिले में राजमहल, बोरियो और बरहेट, पाकुड़ जिले में लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ तथा महेशपुर, जामताड़ा जिले में नाला और जामताड़ा, दुमका जिले में शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा और जरमुंडी, देवघर जिले में सारठ और गोड्डा जिले में पोडैयाहाट, गोड्डा और महगामा विधानसभा सीट अवस्थित हैं.
यह भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी और हेमंत सोरेन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज, जानिए क्या है मामला
16 सीटों पर 2014 में ऐसा रहा था परिणाम
अगर 2014 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को महज 5 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 6 सीटें जीती थीं. इसके अलावा 3 सीटों पर कांग्रेस और 2 सीटों पर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने कब्जा किया था.
सीट जीत हार
दुमका लोईस मरांडी (BJP) हेमन्त सोरेन (JMM)
पोड़ैयाहाट प्रदीप यादव (JVM) देवेन्द्रनाथ सिंह (BJP)
महगामा अशोक कुमार (BJP) शाहिद इक़बाल (JVM)
शिकारीपाड़ा नलिन सोरेन (JMM) परितोष सोरेन (JVM)
राजमहल अनन्त ओझा (BJP) मो. ताजउद्दिन (JMM)
बोरियो ताला मरान्डी (BJP) लोबिन हेम्बरम (JMM)
बरहैट हेमन्त सोरेन (JMM) हेमलाल मुरमू (BJP)
लिट्टीपाड़ा अनिल मुरमू (JMM) साइमन मरांडी (BJP)
पाकुड़ आलमगीर आलम (INC) अकील अख्तर (JMM)
महेशपुर स्टीफन मरांडी (JMM) देवीधन टुडु (BJP)
नाला रवींद्रनाथ महतो (JMM) सत्यानंद झा (BJP)
जामताड़ा इरफान अंसारी (INC) बिरेन्द्र मंडल (BJP)
जामा सीता सोरेन (JMM) सुरेश मुर्मू (BJP)
जरमुण्डी बादल (INC) हरि नारायण राय (JMM)
सारठ रणधीर सिंह (JVM) उदय शंकर सिंह (BJP)
गोड्डा रघु नन्दन मंडल (BJP) संजय प्रसाद यादव (RJD)
Source : डालचंद