Advertisment

झारखंड में किंगमेकर बन सकते हैं झाविमो और आजसू पार्टी- Exit Poll

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न होने के बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक प्रदेश में त्रिशुंका विधानसभा बनने की संभावना है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
झारखंड में किंगमेकर बन सकते हैं झाविमो और आजसू पार्टी- Exit Poll

झारखंड में किंगमेकर बन सकते हैं झाविमो और आजसू पार्टी- Exit Poll( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार को संपन्न होने के बाद जारी एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक प्रदेश में त्रिशुंका विधानसभा बनने की संभावना है, जहां बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) या ऑल इंडिया झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) किंगमेकर बनकर उभर सकते हैं. सी-वोटर-एबीपी-आईएएनएस एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, झाविमो और आजसू 15 फीसदी मत हासिल कर सकते हैं और 2014 के चुनावी नतीजों से बेहतर कर सकते हैं, लेकिन चुनाव के बाद गठबंधन की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड के पांचवें चरण में 16 सीटों पर रिकॉर्ड 71 फीसद मतदान, अब तक की सर्वाधिक वोटिंग

एग्जिट पोल के रुझान बताते हैं कि इन दोनों दलों को करीब आठ सीटों पर बढ़त मिल सकती है. एग्जिट पोल के रुझानों के अनुसार, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन को 35 सीटें मिल सकती हैं और यह गठबंधन झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या बल में कुछ सीटें से पीछे रह सकता है. उधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 32 सीटें मिल सकती हैं और पार्टी सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या बल हासिल करने के लिए झाविमो या आजसू पर डोरे डालने में पीछे नहीं रह सकती है.

विगत विधानसभा चुनाव 2014 में भाजपा और आजसू गठबंधन को 42 सीटों पर जीत मिली थी, इस बार आजसू नेता सुरेश महतो ने अपने पुराने साथी का पल्ला झाड़ कर अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया. महतो को 2014 में रांची लोकसभा सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा था. बाद में 2018 में सिल्ली में उनको झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था. इन राजनीतिक घटनाक्रमों के परिप्रेक्ष्य में बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में झाविमो का स्थान विशिष्ट है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Exit Poll : CM पद की रेस में सबसे आगे हेमंत सोरेन, रघुबर दास दूसरे नंबर पर

झामुमो गठबंधन को 34.2 फीसदी मत मिलने की संभावना है जबकि भाजपा को 37.3 फीसदी मत मिल सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव 2014 में झामुमो, कांग्रेस और झाविमो गठबंधन को 40.8 फीसदी वोट मिला मिले थे जबकि भाजपा और आजसू गठबंधन को 35 फीसदी मत हासिल हुए थे.

Source : आईएएनएस

Jharkhand AJSU PARTY JVM Jharkhand Election Jharkhand Exit Poll
Advertisment
Advertisment