गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में उत्तर भारतीय गुजरातियों के बीच यूपी भाजपा सरकार के मंत्री और संगठन के पदाधिकारी माहौल बना रहे हैं. चुनाव में भाजपा की सरकार बनाने को लिए मुख्यमंत्री योगी को स्टार प्रचारक के रूप में शामिल किया गया है. इसके अलावा सरकार के अन्य मंत्रियों को भी मोर्चे पर लगाया गया है. यहां उत्तर भारतीयों की बड़ी संख्या को देखते हुए यूपी भाजपा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र और अहमदाबाद महानगर के 64 विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने की जिम्मेदारी यूपी के कंधो पर है.
उससे पहले उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत प्रदेश के कई मंत्री और सांसद गुजरात में पार्टी के पक्ष में प्रचार में जुटे हैं. यहां पर पिछड़ा वर्ग को लुभाने के लिए इस वर्ग के कद्दावर नेता केशव प्रसाद मौर्य को मोर्चे पर लगाया गया है. वह दो दिनों तक गुजरात में प्रचार भी कर आए. इसके अलावा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कच्छ क्षेत्र की विधानसभाओं में जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश भाजपा के महामंत्री और योगी आदित्यनाथ सकार में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर को महिसागर जिले की जिम्मेदारी दी गई है. राठौर को बालासिनोर, लुनावाडा और संतरामपुर सीट का प्रभारी बनाया गया है. इन सीटों पर उनके कंधे पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी है. राठौर यहां पर प्रवास कर चुके हैं.
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को राजकोट जिले में भाजपा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी मिली है. सिंह को राजकोट, जसदण, गोंडल, जेतपुर, धोराजी विधानसभा प्रभारी बनाया गया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी जूनागढ़ तो किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद विजय पाल तोमर सोमनाथ में प्रचार में जुटे हैं. पूर्व उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा अहमदाबाद और सूरत में भाजपा के पक्ष में मतदाताओं को लामबंद कर रहे हैं. पूर्व मंत्री सुरेश राणा द्वारिका में माहौल बना रहे हैं.
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल और प्रदेश मंत्री शंकर गिरि के नेतृत्व में प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं की 162 सदस्यीय टीम गुजरात के 16 जिलों में प्रवास कर रही है. प्रकाश पाल ने बताया कि हमारी टीम पूरी मेहनत के साथ हर जिले में जाकर प्रचार कर रही है. हर गतिविधियों को भांप रही है. यहां पर एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
Source : IANS