Gujarat Election: BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी-शाह समेत ये नाम शामिल

Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi shah

BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Gujarat Election : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. पहले फेज के चुनाव के लिए ये लिस्ट है. इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित 40 स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं. अब ये स्टार प्रचार जनता के बीच जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे.  

यह भी पढ़ें : दीपंकर भट्टाचार्य ने दलितों के आरक्षण को लेकर उठाया सवाल

गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्लियामेंट्री बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से हटाए गए नीतिन गडकरी को शामिल किया गया है. इनके साथ ही सूची में स्मृति ईरानी, अर्जुन मुंडा, सीआर पाटिल, भूपेंद्र पटेल, अर्जुन मुंडा के नाम भी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी जनता से वोट मांगेंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2023: मुंबई ने छोड़ा सबसे पुराने खिलाड़ी का साथ, पांच बार बनाया है चैंपियन!

वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल को भी स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है. हालांकि, दोनों ने इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi assembly-elections-2022 BJP star campaigners Gujarat election Gujarat Assembly Elections 2022 BJP releases list of star campaigners
Advertisment
Advertisment
Advertisment