Gujarat Election Results 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आज नतीजों का दिन है. विधानसभा चुनाव के लिए 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरण में मतदान हुआ था. 8 दिसंबर को चुनावी नतीजों की घोषणा की जानी है. सुबह से ही मतगणना के रुझान आने शुरू हो जाएंगे. गुजरात के 33 जिलों की 188 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी. इसके लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बता दें कि 89 विधानसभी सीटों पर पहले चरण में हुए मतदान में 59.11 फीसदी वोटिंग हुई थी. तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 63.31 फीसदी मतदान हुआ था.
एग्जिट पोल्स में बीजेपी को मिलता दिख रहा है बहुमत
चुनाव आयोग 8 दिसंबर को चुनावी नतीजे जारी करेगा. लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जोरदार वापसी की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीत सकती है. वहीं, कांग्रेस का प्रदर्शन खराब दिख रहा है. जबकि गुजरात में पूरी ताकत लगातर लड़ी आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर जाती दिख रही है. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को बड़ा वोट प्रतिशत मिल रहा है. उसकी सीटें भी दो अंकों तक पहुंचती दिख रही है. हालांकि काफी एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी की सीटें इकाई संख्या तक ही पहुंचती दिख रही है.
साल 2017 में ये थे चुनावी नतीजे
गुजरात विधानसभा के पिछले चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. बीजेपी ने उस चुनाव में 99 सीटें जीती थी. तो कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी. दो सीटों पर बीटीपी ने जीत दर्ज की थी, तो तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. गुजरात में सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत पड़ती है.
HIGHLIGHTS
- गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज
- चुनाव आयोग ने पूरी कर ली तैयारियां
- थोड़ी देर में आने शुरू हो जाएंगे रुझान
Source : News Nation Bureau